Jaunpur News: मोटरसाइकिल के छींटे पड़ने के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, तीन आरोपी दो घंटे में गिरफ्तार

Jaunpur News: पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर चन्द्रभान को तथा दो घंटे के भीतर मुख्य आरोपी शैलेश और सह-अभियुक्त सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

Nilesh Singh
Published on: 13 July 2025 11:26 AM IST
Jaunpur News: मोटरसाइकिल के छींटे पड़ने के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, तीन आरोपी दो घंटे में गिरफ्तार
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जौनपुर थाना खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव में एक दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को घटना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना 12 जुलाई को उस समय हुई, जब मोटरसाइकिल के छींटे पड़ जाने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने सन्तोष यादव (उम्र 35 वर्ष), पुत्र जयनाथ यादव, पर टंगाड़ी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सन्तोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इस संबंध में मृतक के भाई प्रदीप यादव की तहरीर पर थाना खुटहन में मु0अ0सं0 195/2025, धारा 103/352/351(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।नामजद अभियुक्तों में शैलेश यादव उर्फ निलेश, पुत्र रमेश, चन्द्रभान, पुत्र गुरुचरण, सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु, पुत्र चन्द्रभान सभी निवासीगण गौसपुर, थाना खुटहन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर चन्द्रभान को तथा दो घंटे के भीतर मुख्य आरोपी शैलेश और सह-अभियुक्त सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक खुटहन मुन्ना राम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तवकां, स्टेबल संजय जायसवाल व संजय चौहान शामिल रहे। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!