TRENDING TAGS :
Chandauli News: DDU जीआरपी पुलिस की बड़ी सफलता: 14 लाख रुपये के 90 गुमशुदा मोबाइल लौटाए
Chandauli News: डीडीयू जीआरपी ने 14 लाख के 90 खोए मोबाइल किए बरामद, असली मालिकों को लौटाए, लोगों ने जताया पुलिस का आभार।
DDU जीआरपी पुलिस की बड़ी सफलता (photo: social media )
Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए यात्रियों के खोए हुए मोबाइल फोन उन्हें वापस लौटा दिए हैं। एक विशेष अभियान के तहत, जीआरपी डीडीयू थाने की टीम ने अथक प्रयास से विभिन्न कंपनियों के कुल 90 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये है। शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा गया, जिसके बाद मोबाइल धारकों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और उनकी जमकर प्रशंसा की।
अभियान और बरामदगी
यह सफलता रेलवे में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी. राव, और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।
वाराणसी के पुलिस उप अधीक्षक रेलवे, कुँवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण और डीडीयू जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देश में स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक और सर्विलांस टीम ने स्टेशनों और ट्रेनों में खोए हुए मोबाइलों को ट्रैक करने का कठिन कार्य किया। उनकी लगन और तकनीकी दक्षता के कारण ही 90 मोबाइल फोन की सफलतापूर्वक बरामदगी संभव हो पाई।
खुशी का माहौल: मोबाइल धारकों को वितरण
शुक्रवार को जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में मोबाइल मालिकों को बुलाया और उन्हें उनके खोए हुए फोन सौंपे। अपने कीमती और ज़रूरी सामान को वापस पाकर सभी मोबाइल धारक बेहद खुश हुए। उन्होंने जीआरपी पुलिस टीम के इस प्रयास की दिल से सराहना की और कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उनका फोन वापस मिलेगा। लोगों ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।
बरामदगी करने वाली जीआरपी टीम
इस महत्वपूर्ण बरामदगी को अंजाम देने वाली टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे, जिनके सामूहिक प्रयास से यह सफलता मिली:
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, थाना जीआरपी डीडीयू।
उ.नि. स्वतंत्र सिंह, थाना जीआरपी डीडीयू।
उ.नि. राधा मोहन द्विवेदी, प्रभारी सर्विलांस टीम अनुभाग प्रयागराज।
का.मनीष कुमार कश्यप, सर्विलांस टीम अनुभाग प्रयागराज।
हे.का. मनोज कुमार यादव, थाना जीआरपी डीडीयू।
का. चेतन पाण्डेय, का0रूपेश पाण्डेय, और का.सुदर्शन यादव, थाना जीआरपी डीडीयू।
जीआरपी का यह कदम रेलवे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की देखभाल के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!