TRENDING TAGS :
Kaushambi News: कौशांबी पुलिस की बड़ी सफलता: 25 लाख के 107 मोबाइल बरामद, मालिकों को लौटाए
Kaushambi News: यह कार्रवाई सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से की गई, जहां मोबाइल चोरी, गुमशुदगी या स्नैचिंग से संबंधित शिकायतें दर्ज की जाती हैं।
कौशांबी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (photo: social media )
Kaushambi News: जिले की पुलिस ने एक बार फिर तकनीक और तत्परता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। जनपद कौशांबी के सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न कंपनियों के कुल 107 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है, को रिकवर कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से की गई, जहां मोबाइल चोरी, गुमशुदगी या स्नैचिंग से संबंधित शिकायतें दर्ज की जाती हैं।
पुलिस ने पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गहनता से जांच करते हुए मोबाइल ट्रैक किए और फिर संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सुपुर्द किया। बरामदगी में कंप्यूटर ऑपरेटर और सीसीटीएनएस पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने तकनीकी संसाधनों के माध्यम से मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रिकवरी सुनिश्चित की।
बरामद मोबाइलों की थानेवार सूची
1 मंझनपुर 10
2 करारी 15
3 पश्चिम शरीरा 02
4 महेवाघाट 04
5 मो०पुर पइंसा 04
6 कौशांबी 06
7 सैनी 05
8 कोखराज 06
9 कड़ा धाम 06
10 चायल 07
11 सराय अकिल 19
12 पिपरी 05
13 सन्दीपनघाट 18
कुल योग – 107
प्रशंसा और पुरस्कार
इस अभियान में थाना सराय अकिल (19 मोबाइल), थाना सन्दीपनघाट (18 मोबाइल) और थाना करारी (15 मोबाइल) ने सर्वाधिक मोबाइल बरामद किए। इसके लिए संबंधित थानों की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार द्वारा उत्साहवर्धन हेतु ₹5000 का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जानिए क्या है CEIR पोर्टल
सीईआईआर एक केंद्रीयकृत रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म है, जहां नागरिक अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल की सूचना दर्ज कर सकते हैं। इसके ज़रिए मोबाइल को ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करना संभव हो जाता है। इसकी वेबसाइट है ceir.gov.in।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल गुम होने पर बिना देर किए शिकायत दर्ज करें और CEIR पोर्टल का लाभ लें, जिससे जल्द से जल्द रिकवरी हो सके।
यह कार्यवाही न केवल तकनीकी दक्षता का परिचायक है, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को भी और मजबूत करने वाली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!