×

Jalaun News: जालौन पुलिस को बड़ी कामयाबी: महिलाओं से छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Jalaun News: जालौन में आटा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक, जेवर, मोबाइल और हथियार बरामद किए।

Uzma
By Uzma
Published on: 18 July 2025 5:39 PM IST
Jalaun Police do big: Two vicious thugs arrested for picking on women
X

जालौन पुलिस को बड़ी कामयाबी: महिलाओं से छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Jalaun News: आटा थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं से जेवर और मोबाइल छीनने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक, सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, 17 मोबाइल फोन, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए आरोपी: शनि कंजड़ और राजा कंजड़

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी — शनि कंजड़ और राजा कंजड़, निवासी सन्दी — बेहद शातिर अपराधी हैं, जिन्होंने उरई कोतवाली क्षेत्र में कई छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया था। इनके खिलाफ पहले से ही आटा और उरई कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गुप्त सूचना पर घेराबंदी, रेलवे क्रॉसिंग के पास गिरफ्तारी

बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक पर घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आटा रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों आरोपियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर रही गहन पूछताछ, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी का सामान वे कहां बेचते थे और इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। इस गिरफ्तारी से महिलाओं के साथ होने वाली छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!