TRENDING TAGS :
Chandauli News: माँ की ममता, आस्था का आँगन: देउरा में प्रथम दुर्गा पूजा की अलौकिक छटा
Chandauli News: चंदौली के देउरा गाँव में पहली बार हुई माँ दुर्गा पूजा, भक्ति, नारी शक्ति और सांस्कृतिक जागरण का अद्भुत संगम देखने को मिला।
Chandauli News
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के वनांचल में स्थित नौगढ़ तहसील क्षेत्र के पावन देउरा गाँव में इस वर्ष एक अद्भुत, भक्तिपूर्ण अध्याय का शुभारंभ हुआ है। ग्रामवासियों के हृदय में वर्षों से पल रही आकांक्षा अब साकार हुई है। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, देउरा के तत्वावधान में गाँव के इतिहास में प्रथम बार शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन किया गया है।
यह मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, अपितु पूरे ग्राम सभा देऊरा और ग्राम पंचायत नर्वदापुर के जनमानस के उत्साह और अटूट धैर्य का जीवंत प्रतीक है। प्रथम पूजन के इस पुनीत अवसर पर पूरे देउरा गाँव में एक अलौकिक, आनंदमय वातावरण छा गया है। चहुँ ओर शांति, सौहार्द और उल्लास की लहर हिलोरें ले रही है, मानो स्वयं माँ की ममतामयी दृष्टि इस वनांचल को आशीष दे रही हो।
शक्ति का समर्पण: नारी शक्ति का विशेष योगदान
इस दिव्य आयोजन की सफलता और शोभा में नारी शक्ति का विशेष और अमूल्य योगदान रहा है। गाँव की माताओं और बहनों ने अपनी भक्ति और श्रद्धा से इस पूजा के यज्ञ को सींचा है। संध्याकाल में जब माँ की मंगल आरती की बेला आती है, तब उनके कंठ से फूटने वाले देवी गीत वातावरण को भक्ति और माधुर्य से भर देते हैं। यह स्वर केवल गायन नहीं, बल्कि माँ के चरणों में अर्पित हृदय का समर्पण है। इस शारदीय नवरात्र को, जिसे आयोजक सुजीत यादव ने उत्साह और धैर्य का प्रतीक बताया है, गाँव की नारियों ने अपनी निष्ठा से और भी ऊँचा और गरिमामय बना दिया है।
श्रद्धा का संगम: एक साथ जुड़ा ग्राम परिवार
समाजसेवी अनिल सिंह यदुवंशी के कथनानुसार, इस दुर्गा पूजा ने गाँव में शांति और खुशी का माहौल स्थापित किया है। वास्तव में, यह आयोजन सम्पूर्ण ग्राम परिवार को एकसूत्र में पिरो रहा है। इस महायज्ञ में अनेकानेक श्रद्धावानों ने अपना सहयोग और सेवा अर्पित की है। मुख्य यजमान कृष्णानंद यादव के साथ, बीरबल यादव, शिवानंद यादव, विनय यादव, शिवम यादव, सोनू यादव, शैलेश यादव, महातिम यादव, पिंटू गिरी, मनीष यादव, भोला गिरी, ऋषभ यादव, मनोज यादव, दीपक यादव सहित समस्त ग्रामवासी, युवा एवं वृद्ध, तन, मन और धन से माँ की आराधना में लीन हैं। यह सामूहिक भक्ति एक अविस्मरणीय ऊर्जा का संचार कर रही है।
जागरण की रात्रि: कला और भक्ति का मिलन
आज संध्या को इस भक्ति पर्व की पूर्णाहुति के रूप में एक विशेष आयोजन किया गया है। देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें काशी नगरी बनारस से पधारे हुए कलाकार अपनी मधुर और ओजस्वी कला के माध्यम से माँ की महिमा का गुणगान करेंगे। यह रात्रि, देउरा के लिए कला, संस्कृति और अगाध भक्ति के संगम की रात्रि होगी। यह प्रथम आयोजन देउरा की भूमि पर शक्ति की कृपा का चिरस्थायी चिन्ह बन गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!