Chandauli News: आस्था और भक्ति के साथ अघोरेश्वर बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव हुआ शुरू

Chandauli News: पहले दिन हजारो की संख्या में दर्शनार्थी पहुँचे । बाबा कीनाराम इंटर कालेज के सामने मेले में तरह तरह की दुकाने लगी थी । बच्चो के मनोरंजन के झूले,चरखी,खिलौने आदि लगे थे ।

Ashvini Mishra
Published on: 22 Aug 2025 8:05 PM IST
Chandauli News: आस्था और भक्ति के साथ अघोरेश्वर बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव हुआ शुरू
X

आस्था और भक्ति के साथ अघोरेश्वर बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव हुआ शुरू   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ रामशाला में अघोरेश्वर बाबा कीनाराम का 426 वां जन्मोत्सव तीन दिवसीय समारोह शुक्रवार को कांवरियों द्वारा किनेश्वर महादेव के जलाभिषेक के साथ शुरू हो गया । पहले दिन जलाभिषेक,जन्म के बाद महिलाओं द्वारा अनेक मनमोहक सोहर गीत गाया । मठ में ब्राम्हणों द्वारा बाबा का विधिवत शास्त्री पद्धति से पूजा पाठ के उपरांत आरती कर किया जयघोष के साथ प्रारम्भ किया गया । क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रामायण व भजन का प्रस्तुत कर शमा बाध दी । पहले दिन हजारो की संख्या में दर्शनार्थी पहुँचे । बाबा कीनाराम इंटर कालेज के सामने मेले में तरह तरह की दुकाने लगी थी । बच्चो के मनोरंजन के झूले,चरखी,खिलौने आदि लगे थे । भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही ।

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में हर वर्ष बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है । शुक्रवार को अलसुबह ही किनेश्वर महादेव बाबा कीनाराम की जयकारे के साथ कांवरियों ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट से जल लाकर किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया । जलाभिषेक के पश्चात बाबा कीनाराम का पूजन और हवन हुआ । महिला मंडल की रूबी सिंह के नेतृत्व में गांव की महिलाओं द्वारा सोहर गीत से किया गया ।जिसमें क्षेत्रीय महिलाओं जमकर नाचते हुए बाबा के जन्म पर बधाई गीत भी गायी । क्षेत्रीय और दूरदराज से आये भजन गायक द्वारा सुबह मटुक सिंह,मोती तिवारी,सतीश पाण्डेय,सत्य ब्रत सिंह के द्वारा सुंदरकांड प्रस्तुत किया ।

मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर वाहनों को मठ

एसडीएम कुंदन राज कपूर,क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । वाहनों को मठ परिसर और मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । मेला में तरह तरह की मिष्ठान,गुड़हिया जलेबी ,पकौड़ी,चाट,महिलाओं के श्रृंगार की दुकानों के अलावा बच्चो के मनोरंजन के झुला ,चरखीके साथ,खिलौनों की दुकानें पर भी भीड़ रही।

कार्यक्रम के पहले दिन रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में कीनाराम महोत्सव में विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने दर्शन पूजन किया । कहा कि बाबा कीनाराम की ख्याति देश ही नही विदेशों में भी है । हमलोग धन्य है जो बाबा कीनाराम के जन्म स्थली के क्षेत्र के है । आज भी बाबा के चरणों मे जो सच्ची श्रद्धा से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है ।इनके साथ राजीव सिंह मुन्ना,सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के पहले दिन विचार गोष्ठी में डॉ. मधु सिंह उदय प्रताप कालेज,डॉ. अनिल यादव,डॉ. रामसुधार सिंह,सूर्यनाथ सिंह आदि ने अपना अपना विचार व्यक्त किया । संचालन लोकनाथ महाविद्यालय प्रबन्धक धनंजय सिंह ने किया ।

इस दौरान प्रधान ब्यवस्थाक अरुण सिंह,मेजर अशोक सिंह,डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह,धनंजय सिंह,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह,सूर्यनाथ सिंह,कुलदीप वर्मा,नन्दू गुप्ता,दिनेश सोनकर,सन्तोष सिंह,रितेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे ।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!