TRENDING TAGS :
Shravasti News: लवकुश की नगरी श्रावस्ती में मचेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, शैव और वैष्णव संप्रदाय एक साथ मनाएंगे पर्व
Shravasti News: आज रात 12 बजे कान्हा का प्राकट्योत्सव है। लाला के जन्म की खुशी कितनी है, यह शहर की पुलिस लाइन समेत पुलिस स्टेशन व मंदिरों को देखकर पता चलता है। रंग-बिरंगे कपड़ों से मंदिर सजे हैं और रोशनी चार चांद लगा रही है।
लवकुश की नगरी श्रावस्ती में मचेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Shravasti News: लवकुश की नगरी श्रावस्ती में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है।आज के दिन शैव और वैष्णव संप्रदाय के एक साथ पर्व मना रहे हैं। श्रीकृष्ण गोविंद, हरे मुरारी... हे नाथ नारायण वासुदेवा..। यह कृष्ण जन्माष्टमी पर आनंद है। हर गली, हर सड़क पर यह भजन भक्ति का रंग बरसा रहा है। हर तरफ उल्लास में सराबोर है। यह नटवर नागर के 5252वें जन्मोत्सव का उत्साह है।
शनिवार को कान्हा का जन्मोत्सव है, लेकिन उससे पहले ही पूरा भिनगा नगर और पुलिस लाइन सहित पुलिस स्टेशन व जिले के मंदिर दुल्हन की तरह सजे है। इस अद्भुत पल का साक्षी बनने के लिए दूर-दूर गांवों से कृष्ण के भक्त उनकी एक छवि देखने के लिए पहुंच रहे हैं तो हर पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारी और जवान उनके स्वागत को आतुर है। आज रात 12 बजे कान्हा का प्राकट्योत्सव है। लाला के जन्म की खुशी कितनी है, यह शहर की पुलिस लाइन समेत पुलिस स्टेशन व मंदिरों को देखकर पता चलता है। रंग-बिरंगे कपड़ों से मंदिर सजे हैं और रोशनी चार चांद लगा रही है।
पुलिस स्टेशनों पर जाने वाले हर रास्ते पर भीड़
शनिवार रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कंस के कारागार में लाला का प्राकट्य होगा। एक दिन पहले ही शुक्रवार को जिले के मंदिर व पुलिस स्टेशन सजाये गए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भिनगा पुलिस लाइन व गिलौला पुलिस स्टेशन समेत अन्य पुलिस स्टेशनों पर जाने वाले हर रास्ते पर भीड़ है। जन्मस्थान भी अद्भुत रंगों से सजा है। भिनगा पुलिस लाइन में जन्मोत्सव पर ठाकुरजी मेघधनु (इंद्रधनुषी रंग की) पोशाक धारण किए हैं। इसमें नाम के अनुरूप इंद्रधनुष के सातों रंगों का प्रयोग रेशम, जरी, रत्नों के रूप में किया गया है। कंस की कारा (गर्भगृह) को भी सजाया गया है। मां सीता द्वार मंदिर में सिंहासन, अस्त्र-शस्त्र, पादुकाएं तैयार कराई गई हैं।
वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत की तैयारी के लिए श्रद्धालुओं ने शनिवार को पूरे दिन बाजारों से सूखे मेवे, फल, मिठाई, व्रत का सामान आदि की खरीदते नजर आए। बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ रही। महिलाओं ने कान्हा के लिए झूले व आकर्षक पोशाक की खरीददारी की। भिनगा तहसील अन्तर्गत श्री जगपति माता मंदिर के महंत कुमारी रिता गिरि ने बताया कि शनिवार आज मंदिर में सुबह से कीर्तन भजन चल रहा है । शाम को भगवान का पंचामृत अभिषेक हुआ है।इसी तरह से इकौना के तडवा महंत गांव अन्तर्गत सीता द्वार मंदिर भी योगेश्वर कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर सजाया गया है।जगह जगह हलवे और पुड़ी की व्यवस्था श्रद्धालुओं ने की है। गिलौला के बैजनाथ जयसवाल ने बताया कि वह हर साल कन्हा के जन्मोत्सव के दौरान हलवा बांटते हैं।इस साल भी बड़ी मात्रा में व्यवस्था की है।इसी तरह जगह जगह श्रद्धालुओं को कन्हा के प्राठ्य का इंतजार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!