Chandauli News: नशे में धुत युवकों ने दुकान पर मचाया तांडव, CCTV में कैद हुई दबंगई की घटना

Chandauli News: युवकों ने नशे की हालत में दुकान पहुंचकर गाली-गलौज शुरू की और फिर दुकानदार के विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में दुकानदार के साथ-साथ उनके वृद्ध पिता भी हमला कर दिया।

Ashvini Mishra
Published on: 27 May 2025 5:56 PM IST
Drunken youths beat up shop
X

शराब के नशे में युवकों ने दुकान पर की मारपीट (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव में स्थित तिराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे की हालत में दो युवकों ने एक परचून की दुकान पर जमकर तांडव मचाया। आरोप है कि युवकों ने नशे की हालत में दुकान पहुंचकर गाली-गलौज शुरू की और फिर दुकानदार के विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

घटना में दुकानदार के साथ-साथ उनके वृद्ध पिता भी हमला कर दिया। जिसमें दुकानदार के पिता घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कहकर पीड़ितों को थाने से लौटा दिया, जिससे परिजन खासे आक्रोशित हैं।

शराब के नशे में दुकान पर बवाल

दुकानदार द्वारा दी गई तहरीर में रैपुरा गांव के बिट्टू यादव और झंकू यादव के नाम दर्ज हैं। दुकानदार ने बताया कि वह परचून की दुकान के साथ-साथ बैंक मित्र का भी कार्य करता है। सोमवार को सायंकाल दोनों युवक शराब के नशे में दुकान पर आए और बवाल करने लगे। जब उन्हें टोका गया तो मारपीट शुरू कर दी।

घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से लाठी लेकर दुकानदार और उसके परिजनों पर हमला कर रहे हैं। दुकानदार का कहना है कि दबंग किस्म के युवक आए दिन इलाके में दहशत फैलाते रहते हैं।

हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है और जांच की बात कहकर मामले को टाल रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। इलाके में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!