Chandauli News: परियोजना निदेशक बृज भान सिंह ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधूरे पीएम आवासों पर जताई नाराजगी

Chandauli News: चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में परियोजना निदेशक बृज भान सिंह ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अधूरे पीएम आवासों पर नाराजगी जताते हुए लाभार्थियों को जल्द छत निर्माण के निर्देश दिए। स्ट्रीट लाइट की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को शीघ्र सुधार के आदेश दिए।

Sunil Kumar
Published on: 4 Jun 2025 9:27 PM IST
Chandauli News: परियोजना निदेशक बृज भान सिंह ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधूरे पीएम आवासों पर जताई नाराजगी
X

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में आज विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करने के लिए परियोजना निदेशक बृज भान सिंह ने दौरा किया। उन्होंने स्थानीय बाजार से लेकर दूर-दराज के गांवों तक सांसद निधि से स्वीकृत परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में लगी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया, जहाँ ग्रामीणों ने बल्ब फ्यूज होने और प्लेट खराब होने जैसी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। निदेशक सिंह ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को इन कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आधे-अधूरे आवास पर दिखी नाराजगी

निरीक्षण के दौरान, परियोजना निदेशक बृज भान सिंह अधूरे प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों को देखकर खासे नाराज हुए। उन्होंने लाभार्थियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपने घरों की छत का निर्माण कार्य पूरा कराएं ताकि उन्हें दूसरी किस्त का भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि छत बन जाने से आवास न केवल रहने योग्य बनेगा बल्कि देखने में भी सुंदर लगेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कार्य पूर्ण नहीं होगा, तब तक अगली किस्त जारी नहीं की जाएगी।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, सहायक विकास अधिकारी (एडीओ), ग्राम विकास अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। परियोजना निदेशक बृज भान सिंह ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी परियोजनाओं का नियमित रूप से मूल्यांकन किया जाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!