Chandauli News: धुआंधार कार्रवाई: डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पकड़ा 20 किलो अवैध गांजा

Chandauli News: वाराणसी के पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुँवर प्रभात सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान, डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) रेलवे स्टेशन पर 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

Sunil Kumar
Published on: 6 May 2025 11:01 PM IST
Joint team of GRP and RPF seize 20 kg of illegal marijuana at DDU railway station
X

डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पकड़ा 20 किलो अवैध गांजा (Photo- Social Media)

Chandauli News: रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वाराणसी के पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुँवर प्रभात सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान, डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) रेलवे स्टेशन पर 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।

सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में सघन चेकिंग, अपराधियों की धरपकड़ तेज

रेलवे प्रशासन द्वारा यह अभियान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक पी के रावत और आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में संयुक्त टीम लगातार गश्त और चेकिंग कर रही थी।

ब्रिज के पास लावारिस बैगों से बरामद हुआ गांजे का जखीरा

मंगलवार को टीम उस समय बड़ी सफलता मिली जब जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार राय अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के जीटीआर ब्रिज के पास चेकिंग कर रहे थे। ब्रिज से लगभग 15-20 कदम की दूरी पर, थाना जीआरपी डीडीयू के क्षेत्र में, टीम को पांच लावारिस बैग संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। जब इन बैगों की तलाशी ली गई, तो उनमें कुल 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद किए गए बैगों में हैंडबैग और पिट्ठू बैग शामिल हैं।

बरामदगी टीम में शामिल रहे ये जांबाज

इस महत्वपूर्ण बरामदगी को अंजाम देने वाली टीम में उप निरीक्षक संदीप कुमार राय के साथ इंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, निर्भय सिंह, रोनित कुमार राय, प्रवीण कुमार और आरपीएफ पोस्ट मानस नगर डीडीयू के सुशील कुमार शामिल थे। इन सभी की सतर्कता और तत्परता से रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध गांजा पकड़ा जा सका। इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिल सकेगा।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!