Chandauli News: तेज रफ्तार हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक जंगल की ओर फरार, ग्रामीणों में आक्रोश

Chandauli News:स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले कुछ समय से भारी वाहनों की आवाजाही में काफी वृद्धि हुई है। इससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

Sunil Kumar
Published on: 8 Jun 2025 7:54 PM IST
High-speed Hiva crashes, drivers flee towards forest, anger in villagers
X

तेज रफ्तार हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक जंगल की ओर फरार, ग्रामीणों में आक्रोश (Photo- Newstrack)

Chandauli News: नौगढ़-मध्धुपुर मार्ग पर रविवार की शाम एक तेज रफ्तार हाइवा सहरसटाल गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद हाइवा का चालक गाड़ी में फंस गया, जिसे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चालक मौका पाकर पास के जंगल के रास्ते फरार हो गया।

अचानक पलटी हाइवा, गूंजा शोर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा मध्धुपुर की ओर जा रही थी और बेहद तेज गति से चल रही थी। अचानक वह संतुलन खो बैठी और जोरदार आवाज के साथ सड़क किनारे पलट गई। हादसे की आवाज सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे।

ग्रामीणों ने निभाई भूमिका, पुलिस ने दी मदद

घटना की जानकारी किसी ने तुरंत पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले कि उससे कोई पूछताछ हो पाती, वह मौका देखकर जंगल की ओर भाग निकला।

भारी वाहनों की आवाजाही बनी खतरा

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले कुछ समय से भारी वाहनों की आवाजाही में काफी वृद्धि हुई है। इससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर तेज गति से दौड़ते भारी वाहनों की निगरानी और नियंत्रण की मांग की है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो भविष्य में और भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। लोगों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस नीति लागू करने की मांग की है।

घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था, जिसे बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से सामान्य कर दिया गया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!