Chandauli News: बिहार में शराब बंदी के बाद नशे के लिए जानिए किस चीज की बढ़ी मांग, पुलिस ने भारी मात्रा में किया बरामद

Chandauli News: चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 वाहनों में लदी 7 बोरियों से कुल 2232 शीशी अवैध कफ सीरप बरामद करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Ashvini Mishra
Published on: 19 May 2025 6:52 PM IST
Chandauli News: बिहार में शराब बंदी के बाद नशे के लिए जानिए किस चीज की बढ़ी मांग, पुलिस ने भारी मात्रा में किया बरामद
X

 अवैध कफ सीरप बरामद (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो वाहनों में नशे के लिए बिहार ले जाई जा रही 7 बोरियों से कुल 2232 शीशी अवैध कफ सीरप बरामद किया। बिहार में शराब बंदी के बाद नशे के लिए अब कफ सिरप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। शराब की तरह कफ सिरप की भी तस्करी बढ़ गई है।

आपको बता दे कि चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 वाहनों में लदी 7 बोरियों से कुल 2232 शीशी अवैध कफ सीरप बरामद करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीती रात उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह मय हमराह नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आल्टो कार से नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम परेवा मोड़ के सामने हाइवे पर बैरियर लगाकर चन्दौली की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोककर चेकिंग के दौरान MP17CD3410 आल्टो व MP17CA1194 बोलेरो से संदिग्ध बोरियां बरामद की गई। घेराबंदी के दौरान बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया गया तथा आल्टो कार चालक मौके से फरार हो गया। बोलेरो चालक की पहचान संदीप तिवारी पुत्र स्व० रामटहल तिवारी ग्राम टिकरी पो० सगरा थाना ए०पी०एस० जिला रीवा (म0प्र0) के रूप में हुयी तथा फरार अभियुक्त आल्टो कार की पहचान मिथलेश पटेल जो ग्राम करौदी जिला रीवा (म0प्र) के रूप में हुयी।

पकड़े गए गाड़ियों को चेक किया गया

घटनास्थल पर बुलाये गये औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या द्वारा उक्त पकड़े गए गाड़ियों को चेक किया गया तो गाड़ी MP17CA1194 बोलेरो के अन्दर से पांच सफेद रंग की बोरी जिसमे एक तरह की शीशीयां मिली जिस पर 100 ML कफ सिरफ बैच नं. ONTS मिटा हुआ पाया गया।05 बोरियो से कुल मिलाकर 1535 शीशी अवैध कफ सिरफ बरामद हुआ तथा वाहन MP17CD3410 आल्टो से 02 सफेद रंग की बोरी में ONEREX CODEINE PHOSPHATE TRIPROLIDINE कफ सिरफ 100 ML बैच नं. ONTS मिटा हुआ पाया गया। दोनों बोरियों से कुल 697 शीशी अवैध कफ सिरफ तथा दोनो गाड़ियो से मिलाकर सात बोरियो से कुल मिलाकर 2232 शीशी बरामद हुआ।

आल्टो व बोलेरो वाहन में बोरियो में अवैध कफ सिरफ

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद आल्टो व बोलेरो वाहन में बोरियो में अवैध कफ सिरफ लदा है। कफ सिरप का बैच को मिटाकर बेचने के लिए मिर्जापुर से लादकर बिहार ले जा रहे थे।यह कफ सिरफ पीने से नशा होता है हम लोग सभी बोतलो पर अंकित बैच को मिटाकर बिहार ले जाकर अवैध रूप से बेचते है।बरामद कफ सीरप के सम्बन्ध मे औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या द्वारा अभियुक्त संदीप तिवारी से पूछताछ करते हुए उक्त एलोपैथी औषधी कफ सिरप के वैध लाइसेन्स के बारे मे कागज मांगने पर अभियुक्त ने बताया कि यह कफ सिरप अवैध है। सभी शीशियो पर अंकित बैच नम्बर मिटा दिया जाता है ताकि कोई पकड़ न सके और हम लोग अवैध नशीली कफ सिरप को महंगे दाम पर बेच देते है। अभियुक्त के खिलाफ निहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story