TRENDING TAGS :
Chandauli News: आटा मिल हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Chandauli News: रोज की तरह मुख्तार आटा मिल में अपने काम में लगा हुआ था। अचानक मशीन में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिससे मशीन का एक भारी पत्थर निकलकर सीधे मुख्तार के ऊपर आ गिरा।
Chandauli News
Chandauli News: चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय आटा मिल में काम कर रहे एक मजदूर की मिल की मशीन फटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आजमगढ़ निवासी 42 वर्षीय मुख्तार के रूप में हुई है, जो पिछले 15 वर्षों से इस मिल में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, रोज की तरह मुख्तार आटा मिल में अपने काम में लगा हुआ था। अचानक मशीन में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिससे मशीन का एक भारी पत्थर निकलकर सीधे मुख्तार के ऊपर आ गिरा। पत्थर की चोट इतनी गंभीर थी कि मुख्तार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना होते ही मिल परिसर में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। मिल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मशीन में विस्फोट कैसे हुआ।
मुख्तार की मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मुख्तार अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बरसात का मौसम होने के कारण गेहूं का दाना नम हो गया है उसी दौरान यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!