Chandauli News: मां-बेटे की निर्मम हत्या करने वाला नौकर ट्रेन से गिरफ्तार,हत्या का मामूली कारण जानकार हो जाएंगे हैरान

Chandauli News: पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन से मुगलसराय पुलिस व आरपीएफ ने दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की निर्मम हत्या कर फरार हुए हत्यारे नौकर को मगध एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 3 July 2025 2:15 PM IST
Chandauli News: मां-बेटे की निर्मम हत्या करने वाला नौकर ट्रेन से गिरफ्तार,हत्या का मामूली कारण जानकार हो जाएंगे हैरान
X

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से मुगलसराय पुलिस और आरपीएफ ने दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की निर्मम हत्या कर फरार हुए नौकर को मगध एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी मुकेश पासवान पिछले चार वर्षों से मृतका रुचिका सेवानी के घर घरेलू नौकर के रूप में कार्यरत था। कपड़े धोने को लेकर हुए मामूली विवाद में उसने रुचिका और उनके बेटे कृष की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

घटना को अंजाम देने के बाद उसने घर का दरवाजा बंद किया और मौके से फरार हो गया। वह मगध एक्सप्रेस से अपने गृह जनपद वैशाली, बिहार भागने की फिराक में था। दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर सक्रिय हुई चंदौली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय) पर मुकेश को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने घटना के बाद किसी को शक न हो, इसलिए सीधे अपने गांव भागने की योजना बनाई थी। लेकिन दिल्ली पुलिस की तत्परता और चंदौली पुलिस की मुस्तैदी से उसे समय रहते दबोच लिया गया।फिलहाल मुकेश पासवान मुगलसराय पुलिस की हिरासत में है। औपचारिक कार्रवाई के बाद चंदौली पुलिस ने दिल्ली पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है और जल्द ही उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा

।इस जघन्य घटना ने राजधानी समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।इस संबंध में सीओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, श्री कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि आरपीएफ और मुगलसराय पुलिस द्वारा दिल्ली में मां-बेटे की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के आने पर उसे सौंप दिया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!