TRENDING TAGS :
Chandauli News: नौगढ़ में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत: रोजगार सेवक की लापरवाही से दो साल से काम के लिए तरस रहा मुसहर परिवार
Chandauli News: बटेश्वर के पास जॉब कार्ड मौजूद है, जो 9 मई 2021 को जारी किया गया था। इस कार्ड पर उन्हें लगभग 100 दिनों के मनरेगा कार्य का भुगतान भी प्राप्त हुआ था।
नौगढ़ में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बाघी निवासी बटेश्वर, स्वर्गीय रामलाल मुसहर के पुत्र, पिछले दो वर्षों से रोजगार सेवक की लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। उनकी इस लापरवाही के कारण बटेश्वर का जॉब कार्ड डिलीट हो गया है, जिससे उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत गांव में काम नहीं मिल पा रहा है। दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे बटेश्वर के लिए कई बार तो भोजन जुटाना भी मुश्किल हो जाता है।
जॉब कार्ड होते हुए भी काम से वंचित
बटेश्वर के पास जॉब कार्ड मौजूद है, जो 9 मई 2021 को जारी किया गया था। इस कार्ड पर उन्हें लगभग 100 दिनों के मनरेगा कार्य का भुगतान भी प्राप्त हुआ था। लेकिन, वर्तमान में जॉब कार्ड के डिलीट हो जाने के कारण उन्हें न केवल मनरेगा का काम नहीं मिल रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्य का मेहनताना भी नहीं मिल पा रहा है।
अधिकारियों के चक्कर काट रहा पीड़ित
अपने जॉब कार्ड को ठीक कराने के लिए बटेश्वर पिछले दो सालों से लगातार रोजगार सेवक से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक के चक्कर लगा रहे हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। नौगढ़ में प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
अधिकारी का आश्वासन
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी अमित कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बटेश्वर की समस्या को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।अब देखना यह है कि अधिकारी के आश्वासन के बाद बटेश्वर को कब तक न्याय मिल पाता है और उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार मिल पाता है। यह घटना मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के कार्यान्वयन में व्याप्त खामियों को उजागर करती है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge