Chandauli News: डीआरएम बोले: साल में 100 घंटे दें, बदलेगी स्वच्छता की तस्वीर

पीडीडीयू नगर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, डीआरएम उदय सिंह मीणा ने रेलकर्मियों से हर साल 100 घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान का आह्वान किया।

Ashvini Mishra
Published on: 1 Oct 2025 6:19 PM IST
Swachhata Drive
X

DRM Urges 100 Hours for Cleanliness, PDDU Nagar Swachhata Drive

Chandauli News: जनपद के पीडीडीयू नगर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत 01 अक्टूबर को पहले दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने अपनी संबोधन में रेल कर्मियों से अपील किया कि पूरे वर्ष भर में अगर 100 घंटे भी स्वच्छता के लिए समय निकाला जाए तो तस्वीर बदल सकती है जिसका लाभ स्वयं के साथ समाज को भी मिलेगा।मंडल के अन्य स्टेशनों, कार्य स्थलों और विभागीय इकाइयों में भी रेलकर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई तथा सघन स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों, स्टेशन परिसरों, यार्डों और कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया। इस सामूहिक प्रयास ने स्वच्छता को केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक साझा संकल्प के रूप में प्रस्तुत किया।

शपथ के दौरान महात्मा गांधी के उस भारत की कल्पना को दोहराया गया जिसमें केवल राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि स्वच्छता और विकास भी शामिल था। कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे, हर सप्ताह कम से कम दो घंटे श्रमदान करेंगे, और न केवल खुद स्वच्छता अपनाएंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1 से 15 अक्टूबर तक पूरे मंडल में स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य न केवल रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाना है, बल्कि जनमानस में स्वच्छता को एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में स्थापित करना है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!