Chandauli News: नशे की हालत में गांव में जाकर लेखपाल पर मारपीट का आरोप, एसडीएम ने तहसीलदार को दिया जांच का आदेश

Chandauli News: चंदौली जनपद के रामपुर दिया गांव के लेखपाल रामकेश द्वारा गांव के पीड़ित द्वारा आइजीआरएस पर शिकायत की रिपोर्ट लगाने की बात को लेकर नशे की हालत में गांव में जाकर मारपीट किया गया है।

Ashvini Mishra
Published on: 14 Aug 2025 3:55 PM IST (Updated on: 14 Aug 2025 5:11 PM IST)
SDM issues investigation order to Tehsildar accused of assaulting Lekhpal while drunk
X

नशे की हालत में गांव में जाकर लेखपाल पर मारपीट का आरोप, एसडीएम ने तहसीलदार को दिया जांच का आदेश (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के रामपुर दिया गांव के लेखपाल रामकेश यादव द्वारा पीड़ितों के साथ नशे की हालत में मारपीट करने का आरोप लग रहा है। खुलेआम लेखपाल लड़खड़ाते हुए ग्रामीणों से उलझ पड़ा और मारपीट किया है। इस मामले में लेखपाल की शिकायत पर धानापुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

मामले का संज्ञान लेते हुए सकलडीहा के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने तहसीलदार सकलडीहा को जांच करने का निर्देश दिया हैं। जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही करने की बात कही है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के रामपुर दिया गांव के लेखपाल रामकेश द्वारा गांव के पीड़ित द्वारा आइजीआरएस पर शिकायत की रिपोर्ट लगाने की बात को लेकर नशे की हालत में गांव में जाकर मारपीट किया गया है।

नशे की हालत में लेखपाल ने ग्रामीणों से की मारपीट

लेखपाल रामकेश खुलेआम लड़खड़ाते हुए ग्रामीणों से उलझ पड़ा इस बात पर कुछ ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करते हुए उसे हटाया। उसके बाद भी लेखपाल नशे की हालत में अपने आप को संभाल नहीं पा रहा। ग्रामीणों से बचने के बाद लेखपाल ने धानापुर थाना अध्यक्ष से सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत किया जिस पर धानापुर पुलिस द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए

इस मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर से की गई तत्काल सकलडीहा उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सकलडीहा तहसीलदार को नियुक्त करते हुए जांच करने का निर्देश दिया है और बताया कि जांच के बाद दोषी लेखपाल पर कार्रवाई की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!