Chandauli News: चोरों की सूचना अधिकारियों को देने पर चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप, जानिए क्या कह रहे हैं अधिकारी

Chandauli News: चंदौली के महादेवपुर गांव में चोर पकड़े गए, सूचना देने पर पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने नशे में अभद्रता पर कार्रवाई की।

Ashvini Mishra
Published on: 9 Aug 2025 2:09 PM IST
Chandauli News: चोरों की सूचना अधिकारियों को देने पर चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप, जानिए क्या कह रहे हैं अधिकारी
X

Chandauli News: चंदौली जनपद के अली नगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में चोरों द्वारा जल निगम की पंप हाउस में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था तभी ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया, ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी सूचना तारा जीवन इंचार्ज एवं 112 नंबर की पुलिस को दी गई, लेकिन यह लोग कार्यवाही करने में टाल मटोल कर रहे थे,तभी पड़ोसी गांव करेरा के निवासी विजेंद्र मिश्रा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दिया,जब साहब द्वारा थानाध्यक्ष पर नकेल कसा गया उसके बाद चौकी इंचार्ज तारा जीवन पंकज सिंह द्वारा शिकायत होने पर उनको खराब लगा और करेरा गांव निवासी विजेंद्र मिश्रा के परिजनों की माने तो आधी रात के बाद चौकी प्रभारी सूचना देने वाले विजेंद्र मिश्रा के घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई किया और महिलाओं के साथ अभद्रता भी की थी। यही नहीं उनकी मां गीता देवी ने आरोप लगाया कि उन्हें भी चौकी प्रभारी द्वारा धक्का दिया गया। जबकि इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चोरों के पकड़ने की सूचना दी गई थी, जिस पर पीआरबी 112 नंबर भी पहुंची थी लेकिन पैंथर के दो सिपाही थे और दो चोरों को ले जाने में असमर्थ थे,तभी अली नगर थाने द्वारा सेकंड मोबाइल को भेजा गया था पुलिस कर्मियों के पहुंचने के बाद आरोप लगाने वाले विजेंद्र मिश्र द्वारा नशे की हालत में पुलिसों से अभद्रता की गई और गाली गलौज भी किया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा उनको समझाया गया लेकिन उस व्यक्ति द्वारा अभद्रता की हद पर कर दिया गया था।पुलिस ने नसे की हालत में पुलिस के साथ अभद्रता करने पर 151 की कार्यवाही की गई।अगर मामले में कोई और दोषी होगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!