TRENDING TAGS :
Chandauli News: तीन घरों में लाखों की चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
Chandauli News: अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख रुपये के जेवरात और 1 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
Chandauli Robbery News
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में बीती देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख रुपये के जेवरात और 1 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।
चोरी की पहली घटना रामकवल तिवारी के घर में हुई। चोर छत के रास्ते दो मंजिला मकान में दाखिल हुए, जबकि परिवार के सदस्य नीचे के कमरे में सो रहे थे। चोरों ने ऊपर के कमरों में रखी अलमारी और बक्से को तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। सुबह जब गृहस्वामिनी निशा तिवारी ऊपर पहुंचीं तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी टूटी हुई थी।
उसी रात बगल में रहने वाले विजय तिवारी और प्रभाकर के घरों में भी इसी तरह चोरी हुई। दोनों घरों से भी नकदी, गहने और कीमती सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन राज सिंह व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई।
सीओ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की नाकामी का प्रमाण हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!