Hapur News: माधापुर में चोरों का आतंक: ब्लॉक कर्मचारी के घर में सेंधमारी, गांव में फैली दहशत

हापुड़ के माधापुर गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने दहशत फैला दी है। हाल ही में एक ब्लॉक कर्मचारी के घर में चोरी हुई, ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

Avnish Pal
Published on: 29 July 2025 4:59 PM IST
Hapur News: Terror of thieves in Madhapur: Block employees house in Sendhamari, Faili Dahashat in village
X

माधापुर में चोरों का आतंक: ब्लॉक कर्मचारी के घर में सेंधमारी, गांव में फैली दहशत (Photo- Newstrack)       

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र अंतर्गत माधापुर गांव एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने गांव के एक ब्लॉक कर्मचारी के घर में सेंध लगाकर नकदी और कीमती आभूषण चोरी कर लिए। यह घटना न केवल चोरी की वारदात को उजागर करती है बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है। गांव में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है।

रात के सन्नाटे में चोरों की दस्तक

पीड़ित ब्लॉक कर्मचारी ने बताया कि वह सोमवार रात करीब दो बजे तक घर के बाहर बैठा था। जब वह सोने चला गया और सुबह उठा, तो घर की अलमारी, संदूक और सेफ के ताले टूटे हुए पाए गए। जांच में सामने आया कि चोर करीब ₹20,000 नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।

पहले भी हो चुकी हैं बड़ी वारदातें

यह कोई पहली घटना नहीं है। 20 जुलाई को भी इसी गांव में चार घरों में डकैती हुई थी। खास बात यह रही कि उस समय महिलाओं से मारपीट की गई थी। पीड़ित ने बताया कि उनके चाचा, रिटायर्ड दरोगा रामकुमार त्यागी, के घर में भी डकैती हुई थी। इतनी गंभीर घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि पहले की घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो आज चोर इतने बेखौफ न होते। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस केवल रात्रि गश्त बढ़ाने तक ही सीमित है।

पुलिस का बयान और स्पष्टीकरण

इस मामले में क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने कहा, "कुछ लोग चोरी की घटनाओं को आसमान में उड़ते ड्रोन से जोड़ रहे हैं, लेकिन इसका कोई संबंध नहीं है। पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं और गश्त बढ़ा दी गई है।"

ग्रामीणों की मांग, हो ठोस कार्रवाई

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जाए और गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इन वारदातों ने गांव की शांति भंग कर दी है और लोग अब रात को भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!