Hapur News: किसान नेता के घर बड़ी चोरी: 70 हजार नकद और लाखों के गहने ले उड़े चोर, मोहल्ले में फैली दहशत

Hapur News: भारतीय किसान यूनियन (सेना) के जिला महासचिव इमरान कुरैशी के घर में सेंध लगाकर चोर करीब 70 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।

Avnish Pal
Published on: 25 July 2025 12:21 PM IST
Hapur News: किसान नेता के घर बड़ी चोरी: 70 हजार नकद और लाखों के गहने ले उड़े चोर, मोहल्ले में फैली दहशत
X

Hapur crime News

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। भारतीय किसान यूनियन (सेना) के जिला महासचिव इमरान कुरैशी के घर में सेंध लगाकर चोर करीब 70 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। वारदात की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई, जब परिवार ने घर में बिखरा सामान और टूटी हुई सेफ देखी।

परिजनों की जुबानी,चोरी की कहानी

परिजनों के अनुसार, चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और दूसरी मंजिल पर रखी सेफ को निशाना बनाया। घटना के वक्त इमरान कुरैशी अपनी बीमार मां के घर पर सो रहे थे, जो उसी मकान के सामने है। उनका भाई तीसरी मंजिल पर मौजूद था, जबकि दूसरी मंजिल खाली थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।शुक्रवार सुबह जैसे ही घरवालों की आँख खुली सेफ और बिखरे सामान पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत डायल 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर की बारीकी से जांच की। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।गौरतलब है कि इमरान कुरैशी साबुन निर्माण में उपयोग होने वाले तेल का व्यवसाय करते हैं। उनके घर हुई चोरी से मोहल्ले में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।

जल्द किया जाएगा घटना का खुलासा

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से कई सुराग जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!