TRENDING TAGS :
Lucknow News: यूरोप गए डॉक्टर के घर में ढाई घंटे तक चला चोरी का 'सेशन', 18 लाख का माल समेट कर फरार, लखनऊ पुलिस ने 3 शातिर किए गिरफ्तार
Lucknow News: वारदात की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरों ने घर में घुसने के बाद कोल्ड ड्रिंक और चिप्स के साथ तकरीबन ढाई घंटे तक 'चोरी पार्टी' की ।
यूरोप गए डॉक्टर के घर में ढाई घंटे तक चला चोरी का 'सेशन' (photo: social media )
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के पॉश इलाकों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला PGI थाना क्षेत्र के एल्डिको कॉलोनी का है, जहां यूरोप गए डॉक्टर जयशंकर शुक्ला के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था। वारदात की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरों ने घर में घुसने के बाद कोल्ड ड्रिंक और चिप्स के साथ तकरीबन ढाई घंटे तक 'चोरी पार्टी' की और फिर 18 लाख रुपये की नकदी, गहने, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट समेत बेशकीमती सामान समेट कर डॉक्टर की कार से फरार हो गए।
3 दिनों में मामले का हुआ खुलासा, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना PGI और सर्विलांस टीम की सक्रियता के चलते इस बहुचर्चित चोरी का खुलासा महज तीन दिनों में हो गया। पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों सोनू सिंह, शक्तिमान सिंह और अनुराग कुमार सिंह को किसान पथ स्थित डलौना रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी मूल रूप से कैमूर, बिहार के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में रहकर बंद मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम दे रहे थे।
चोरी की कार और अन्य सामान बरामद, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो भी जब्त
पुलिस टीम के अनुसार, इन चोरों ने 11 जुलाई को डॉक्टर के घर की रेकी की थी और 12 जुलाई की रात मकान में घुसकर चोरी की वरसात को अंजाम दिया। घर से चोरी की गई एक्सेंट कार, ज्वेलरी, गैजेट्स और नकदी समेत चोरी गया सारा माल बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं, वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी पुलिस ने जब्त कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने इस मामले को सुलझाया।
घर की मेड में ताला टूटा देखकर दी थी जानकारी
डॉक्टर जयशंकर शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने धारा 305/331(4) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। डॉक्टर ने बताया कि यूरोप टूर के दौरान घर की देखरेख के लिए एक मेड रह रही थी। जानकारी के अनुसार, घटना की अगली सुबह मेड घर आई थी। घर का ताला टूटने की जानकारी उसने डॉक्टर को दी, जिसके बाद वे यूरोप से भारत आकर लखनऊ अपने घर पहुंचे। पुलिस अब इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है कि क्या वारदात के पीछे कोई अंदरूनी सूचना शामिल थी। चोरों की ओर से चोरी में आराम से समय बिताना साफ दर्शाता है कि उन्हें किसी खतरे की आशंका नहीं थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!