TRENDING TAGS :
Chandauli News: चर्चित बस मालिक की हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त को एसटीएफ ने आगरा ने किया गिरफ्तार
Chandauli News: मुख्य अभियुक्त के आगरा में गिरफ्तार होने के बाद चंदौली पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। अब अभियुक्त को रिमांड पर लाकर पूछताछ करने के लिए चंदौली पुलिस भी जुटी हुई है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के निवासी बस मालिक मूटून यादव की एक मई को धानापुर कस्बा में दिनदहाड़े की गई हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त गोपाल सिंह पर 50000 रुपए का इनाम था जिसे गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ लगी थी, एसटीएफ एवं आगरा जनपद की खैरागढ़ पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त के आगरा में गिरफ्तार होने के बाद चंदौली पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। अब अभियुक्त को रिमांड पर लाकर पूछताछ करने के लिए चंदौली पुलिस भी जुटी हुई है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के निवासी बस मालिक मूटून यादव की हत्या एक मई को दिनदहाड़े कस्बा के बस स्टैंड पर की गई थी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई भी हत्यारा हाथ नहीं लगा था। गिरफ्तारी के नाम पर एक अपराधियों को संरक्षण देने वाले को ही पुलिस जेल भेज पाई थी।
इस घटना को पांच लोगों ने अंजाम दिया था।सभी पर पुरस्कार सी घोषित कर दिया गया है और मुख्य आरोपी गोपाल सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था,जिसे पकड़ने के लिए एसटीएफ भी लगी हुई थी। एसटीएफ व आगरा के खैरागढ़ पुलिस ने मूटून यादव के हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गोपाल सिंह अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मूटून यादव की इसके पहले भी हत्या कराने के लिए भाड़े के शूटरों को हायर किया था,लेकिन पुलिस ने सभी नामी शूटरों को घटना के पहले ही 2023 में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन एक मई को भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गोपाल सिंह ने मूटून यादव की दिनदहाड़े हत्या कर दी।
अब चंदौली पुलिस गोपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कार्यवाही में जुट गई है।इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि गोपाल सिंह आगरा में गिरफ्तार हो गया है और बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए रिमांड की कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge