Chandauli News: चंदौली को मिले नए आरक्षी, प्रशिक्षण के लिए तीन केंद्रों पर की गई रवानगी

Chandauli News: ज्वाईनिंग के उपरान्त पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को जनपद चन्दौली के तीन प्रशिक्षण केन्द्र थाना- इलिया, कन्दवा और नौगढ़ पर आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पहुंचाया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र पर अभ्यर्थियों को 01 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Ashvini Mishra
Published on: 17 Jun 2025 10:33 PM IST
Training of new police Constable to be held at three training centers News in hindi
X

नए पुलिस आरक्षी का जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर होगा प्रशिक्षण (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद को भी नए पुलिस आरक्षी मिल गए है उनको जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस पुरूष,महिला आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2023 में चयनित अभ्यर्थियों ने जनपद में ज्वाईन किया है चयनित महिला और पुरुषों अभ्यर्थियों को 03 प्रशिक्षण केन्द्रों (इलिया, कन्दवा, नौगढ़) पर 01 माह का आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उप्र पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित महिला और पुरुषों अभ्यर्थियों को दिनांक 15.06.2025 को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया इसके पश्चात जनपद चन्दौली से सभी चयनित अभ्यर्थियों को मंगलवार को शिविर पुलिस लाईन चन्दौली में अभिलेखों के परीक्षण के उपरान्त ज्वाईन कराया गया। ज्वाईनिंग के उपरान्त पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को जनपद चन्दौली के तीन प्रशिक्षण केन्द्र थाना- इलिया, कन्दवा और नौगढ़ पर आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पहुंचाया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र पर अभ्यर्थियों को 01 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आरटीसी प्रशिक्षण के लिए तैयार करना है।

अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग कर जेटीसी के बारे में बताया गया

सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग कर जेटीसी के बारे में समझाया गया- जेटीसी प्रशिक्षण की औसत अवधि एक महीने है। इस प्रशिक्षण का मुख्य फोकस पीटी, परेड, ड्रिल, प्लैटून और स्क्वाड का गठन, बेसिक ड्रिल, सावधान-विश्राम, दौड़, रैंक और उनको अभिवादन, बुनियादी अनुशासन इत्यादि सिखाया जायेगा ।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया की जनपद चन्दौली में उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित महिला और पुरुषों अभ्यर्थियों जेटीसी प्रशिक्षण हेतु सभी आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । प्रशिक्षुओं को जेटीसी प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्तरदायित्व की भावना के साथ इन आरक्षियों का मार्गदर्शन किया जायेगा ।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!