TRENDING TAGS :
Chandauli News: घर में घुस कर अपराधियों ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
Chandauli News: चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंदरवन में घर में घुसकर अपराधियों ने महिला को गोली मार दी। महिला की हालत गंभीर है और उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंदरवन इलाके में शुक्रवार की रात घर में अकेली बच्चों के साथ रह रही महिला को घर में घुस कर अपराधियों ने गोली मार दी है,सनसनी खेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है।महिला को घर में अकेला पाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने महिला को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर घर में सो रहे बच्चे और उसकी बहन जाग गए। हड़कंप मचते ही अपराधी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सैयदराजा थाना पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सैयदराज थाना क्षेत्र के सुंदरवन इलाके में पीड़ित महिला अपने छोटे बच्चे और बहन के साथ घर में अकेली रहती थी। उसका पति रोजी-रोटी के लिए बाहर कमाता है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों को यह जानकारी थी कि महिला घर में अकेली रहती है, इसी कारण उन्होंने रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया।पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे ही।हालांकि की इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई,आखिकार क्या कारण है की महिला को गोली मारी गई है।महिल को सीने तथा बाह में गोली लगने की बात कही जा रही है,महिला का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर IPS ने बताया कि महिला को गोली लगी है और उसका इलाज जारी है। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि अपराधी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!