Mahoba News: महोबा – “गोली चल जावेगी” गाने में सच में चल गई गोली, दो महिलाएं घायल, वीडियो हो रहा वायरल

Mahoba News: एक गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब "गोली चल जावेगी" गाना बजते ही एक युवक जोश में आ गया और अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 5 July 2025 2:42 PM IST
X

Mahoba News: महोबा जिले के एक गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब "गोली चल जावेगी" गाना बजते ही एक युवक जोश में आ गया और अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। तमंचे से निकली गोली एक युवती और एक महिला को लग गई, जिससे वे घायल हो गईं। दोनों का इलाज मध्यप्रदेश के छतरपुर में चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।घायलों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, मामला जिले के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव का है, जहां कल्लू अहिरवार के यहाँ कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान दो बहरूपिए “गोली चल जावेगी” गाने पर थिरक रहे थे। गाना सुनकर गांव का निवासी अमित अहिरवार जोश में आ गया और अवैध तमंचे से हवा में फायरिंग कर दी। गोली कार्यक्रम देख रहीं 21 वर्षीय राधा और एक महिला रामा के पैरों में जा लगी।

गोली लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान “गोली चल जावेगी” गाना बजते ही अमित अहिरवार नामक युवक ने भीड़ के बीच अचानक फायरिंग कर दी। यह फायरिंग महज दिखावा नहीं थी, बल्कि असली गोली चली थी, जो सीधे राधा और रामा को जा लगी।

बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा डांस का वीडियो बनाया जा रहा था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी अमित अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। फिलहाल आरोपी फरार है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!