TRENDING TAGS :
Mahoba News: महोबा में 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Mahoba News: सीओ सिटी दीपक दुबे के अनुसार, आशाराम पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Mahoba News
Mahoba News: महोबा जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कबरई थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बदमाश आशाराम उर्फ अस्सु पुत्र ठाकुरदास के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, कबरई थाना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि इनामी बदमाश आशाराम को धरौन गांव के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही कबरई थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश बाइक से भागने लगा। पीछा करने पर उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिसके बाद वह पास की पुलिया में छिपकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा।
पुलिस टीम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश महोबा के हमीरपुर चुंगी न्यू सिटी का निवासी है।सीओ सिटी दीपक दुबे के अनुसार, आशाराम पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा, कारतूस, नकदी और एक चोरी की बाइक बरामद की है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना महोबा के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!