Chandauli News : आमने सामने बाइक के टक्कर में एक युवक की उपचार के दौरान मौत,दो हुए घायल

Chandauli News : चंदौली के तोरवा गांव के पास आमने-सामने बाइक टक्कर में युवक की मौत, दो घायल, परिवार में मचा कोहराम

Ashvini Mishra
Published on: 16 Oct 2025 5:37 PM IST
Chandauli News : आमने सामने बाइक के टक्कर में एक युवक की उपचार के दौरान मौत,दो हुए घायल
X

Young Man Dies After Bike Collision in Chandaul ( Image From Social Media )

Chandauli News : चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवा गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक मनीष कुमार की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना ग्राम सभा तोरवा से लगभग 100 मीटर पहले हुई।

हादसे में रनपुर मड़ई निवासी मनीष कुमार पिता पप्पू राम को गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली रेफर कर दिया, जहां गुरुवार को घायल मनीष कुमार की मौत हो गई।

टक्कर में घायल हुए दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं। मृतक मनीष कुमार की पत्नी का नाम शालू है, जो ग्राम सभा उकनी की रहने वाली हैं।मौत की सूचना के बाद कोहराम मच गया। मनीष अपने तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर थे। उनकी एक लगभग 6 माह की बेटी भी है।मनीष कुमार घर पर रहकर मजदूरी का काम करते थे और अपने परिवार का भरण- पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!