×

Jalaun News: जालौन दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत, दो घायल

Jalaun News: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने पर चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई।

Uzma
By Uzma
Published on: 4 July 2025 6:54 PM IST
Head-on collision of bikers, two youths killed
X

बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत, दो घायल (Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन में एक बार फिर तेज रफ्तार बाइकों का कहर देखने को मिला जहां पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने पर चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हादसे की जानकारी परिजनों को दी।

बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र मे एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला जहां पर कुरारा थाना क्षेत्र गांव जल्ला निवासी मोहित कुशवाहा 33 साथी नरेंद्र प्रजापति 27 के साथ माधौगढ़ आ रहे थे। गोहन थाने के पास जैसे ही बाइक पहुंची कि गोहन थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी सत्यम तिवारी 20,साथी कासिमपुर निवासी राहुल चतुर्वेदी 22 की बाइकों की आमने सामने आपस में जोरदार टक्कर हो गई।

बाइक टक्कर में दो की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गिरकर पूरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर हद कम मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मोहित कुशवाहा, सत्यम तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

वही नरेन्द्र प्रजापति,व राहुल चतुर्वेदी हालत गंभीर होने पर उन्हें उरई की राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस ने दोनों युवकों को शॉप को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी दी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story