TRENDING TAGS :
Chandauli News: यूथ कांग्रेस अब सभी बूथों पर टीम करेगी तैयार, बैठक में बनी रूप रेखा c
Chandauli News: यूथ कांग्रेस जल्द ही जिले के हर बूथ पर दस यूथ की टीम तैयार की जाएगी, जो ग्राम सभा की समस्याओं को जिले स्तर पर ले आकर मजबूती से उठाया जायेगा।
यूथ कांग्रेस अब सभी बूथों पर टीम करेगी तैयार, बैठक में बनी रूप रेखा (Photo- Social Media)
Chandauli News: चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय चन्द्रा त्रिपाठी भवन पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस फ्रंटल प्रकोष्ठ की (किसान कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल) की संगठन सृजन हेतु संयुक्त बैठक सेवादल पूर्वी जोन के अध्यक्ष सतीश बिन्द की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला को-ऑर्डिनेटर कमलेश ओझा मौजूद रहे। इस बैठक में संगठन को लेकर विशेष चर्चा की गई, जिसमें यूथ कांग्रेस द्वारा प्रत्येक बूथों पर 10,10 लोगों की टीम बनाकर संगठन को और मजबूत करने का निर्णय लिया है।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि यूथ कांग्रेस का संगठन जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर तक गठित किया जा चूका है, यूथ कांग्रेस जल्द ही जिले के हर बूथ पर दस यूथ की टीम तैयार की जाएगी, जो ग्राम सभा की समस्याओं को जिले स्तर पर ले आकर मजबूती से उठाया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2025 को संगठन सृजन का वर्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा घोषित किया गया है। किसान कांग्रेस चन्दौली द्वारा जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। ब्लॉक कमेटी के गठन का कार्य चल रहा है, जल्द ही मण्डल स्तर तक किसान कांग्रेस का मजबूत संगठन जिले में तैयार हो जायेगा।
सेवादल के जिलाध्यक्ष दशरथ चौहान ने कहा कि कांग्रेस सेवादल लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जिला स्तर पर सेवादल का संगठन जल्द तैयार कर गांव गांव ध्वजवंदन व समाजसेवा का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक को सम्बोधित कर द्वय जिला को-ऑर्डिनेटर ने संगठन को किस प्रकार से निचले स्तर तक ले जाना है उसके बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में शहर मुगलसराय कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी, मधु राय, गंगा प्रसाद, ज्ञान पाण्डेय, विनोद सिंह, असगर मिर्जा, चंद्रवंश यादव,वीरेंद्र यादव, संजय गोड़, नरेंद्र प्रताप सिंह,श्याम सुंदर दूबे, नरेंद्र तिवारी,परमानन्द तिवारी,सभापति चौबे, विकास चौबे, विकास खरवार, विश्वजीत सेठ, मोहम्मद सब्बीर, संदीप दूबे, शिवेंद्र मिश्रा, शिवशंकर पाण्डेय,विकास खरवार, प्रकाश शर्मा, मुहम्मद कमरुद्दीन, परमानन्द पटेल, स्वारथ खरवार सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!