Chitrakoot News : दीपावली मेले से पहले डीएम ने परिक्रमा मार्ग का औचक निरीक्षण

Chitrakoot News : डीएम शिवशरणप्पा ने दीपावली मेले से पहले परिक्रमा मार्ग, पार्किंग और साफ-सफाई का निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 10 Oct 2025 7:29 PM IST
Chitrakoot News : दीपावली मेले से पहले डीएम ने परिक्रमा मार्ग का औचक निरीक्षण
X

Chitrakoot News 




Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट मे आगामी दीपावली अमावस्या मे पांच दिवसीय मेला की तैयारियों को लेकर डीएम शिवशरणप्पा जी एन ने परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण कर मात हतो से कहा की आने वाले श्रद्धांलुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कोई भी अधिकारी दीपावली मे मेले के दौरान मुख्यालय नहीं छोड़ेगा नहीं होंगी कड़ी कर्यवाही।

डीएम ने पार्किंग स्थल राम सैया मे भ्रमण मे डीपीआरओ रमेश चंद्र गुप्ता को कहा भरत कूप मंदिर से लेकर खोही तक जो यह मार्ग है इससे अत्यधिक श्रद्धालुओं का आवागमन होता है सभी ग्राम प्रधानों तथा सचिवों को निर्देश जारी करें की साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था करे साथ ही पार्किंग स्थल की साफ सफाई पेयजल प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें, इओ नगर पालिका परिषद कर्वी को कहा की सीतापुर से परिक्रमा मार्ग का जो रास्ता है उसकी अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए डीएम ने एडियम उमेश चंद्र निगम से कहा कि सेक्टर वार सभी अधिकारियो को जिम्मेदारी दे परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के दौरान इओ को कड़ी फटकार लगते हुए कहा की नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए

की परिक्रमा पथ की साफ सफाई अच्छी नहीं है अच्छी साफ सफाई कराई जाए तथा जो यहां पर अतिक्रमण है उसको तत्काल हटवाया जाए परिक्रमा मार्ग में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए पानी की टंकियां साफ कराई जाए जो टोटी खराब है उनको बदलवाया जाए जहां पर परिक्रमा मार्ग टूटा हुआ है

उसे ठीक कराया जाए परिक्रमा पथ पर जगह-जगह पर कूड़ादान रखवाया जाए जो खाली विद्युत पोल खड़े हैं उनको हटाया जाए जलेबी वाली गली में दुकानदार जो अतिक्रमण किए हैं उनको तत्काल हटाया जाए तथा पूरे परिक्रमा पथ की पानी से धुलाई कराई जाए, जो शौचालय बने हैं उनको संचालित कराया जाए, उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि जो परिक्रमा मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है उसमें यूपीपीसीएल के अधिकारियों से वार्ता करके दीपावली मेला के पूर्व ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि जो यहां पर अवैध अतिक्रमण किया गया है

तथा कब्जा कर रखा है उनके खिलाफ कार्यवाही कराईं जाए व जो दुकानदार परिक्रमा मार्ग पर दुकान लगा रहे हैं उनको नोटिस जारी की जाए।भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम,उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू,उप जिलाधिकारी न्यायिक सौरभ यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, बीडीओ कर्वी महिमा विद्यार्थी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!