×

जिस जिले में अखिलेश यादव ने बनवाया घर, वहां नौ जुलाई को पहुंचेंगे सूबे के मुखिया, करेंगे जनसभा

CM Yogi Azamgarh Visit: सीएम योगी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव इलाके के केरमा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे वृहद पौधरोपण अभियान में सम्मिलित होंगे। यहीं नहीं सीएम योगी यहां एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 July 2025 6:33 PM IST
CM Yogi Azamgarh Visit
X

CM Yogi Azamgarh Visit

CM Yogi Azamgarh Visit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीते तीन जुलाई को आजमगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया था। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ जनपद से ही नौ जुलाई को पौधरोपण महाअभियान की शुरूआत कर सकते हैं।

सीएम योगी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव इलाके के केरमा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे वृहद पौधरोपण अभियान में सम्मिलित होंगे। यहीं नहीं सीएम योगी यहां एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। केरमा गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का हुआ सर्वे

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल के लिए जमीन का सर्वे कराया। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास यूपीडा की लगभग 17 हेक्टेयर जमीन है। जहां नौ जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ पौधरोपण महाअभियान की शुरूआत करेंगे। इसके तहत इस जमीन पर लगभग 12 हजार पौधे रोपित किये जाएंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे वृहद पौधरोपण महाभियान के तहत शीशम, सागौन, बरगद, पीपल के साथ ही कई औषधीय पौधे जैसे कि आंवला, सहजन, अर्जुन, नीम, इमली, मौलश्री, सेमल, कटहल के पौधे रोपित किये जायेंगे। प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम और एसएसपी के साथ ही अधिशासी अभियंता शंकर्षण लाल, तहसीलदार विवेकानंद, एपीओ निर्भय राय समेत कई अधिकारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story