TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: डीएम पुलकित गर्ग बोले–जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता
Chitrakoot News:चित्रकूट में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम पुलकित गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली, जमीन, नाला, फसल और चकबंदी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
डीएम पुलकित गर्ग बोले–जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता (Photo- Newstrack)
Chitrakoot News: चित्रकूट। नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील कर्वी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि जनता की शिकायतों का समाधान समयसीमा में हो, जिससे लोगों का प्रशासन पर विश्वास मजबूत हो।
डीएम पुलकित गर्ग ने कहा कि बिजली, नाला, जमीन विवाद, फसल नुकसान, पानी और चकबंदी जैसी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्या का समाधान करने के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण की जानकारी भी दी जाए, ताकि वह संतुष्ट हो सके।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने, जनसुनवाई करने और शिकायतकर्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने राजस्व और पुलिस टीमों को निर्देशित किया कि जमीन से जुड़े विवादों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करें। वहीं, आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समय में सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का निस्तारण मौके पर किया गया। मानिकपुर में 32 में से 1, मऊ में 70 में से 5 और राजापुर में 60 में से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बारिश से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, उनका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए। समाधान दिवस में शिकायत लेकर आए ग्राम बनाड़ी के जगमोहन की फसल क्षति पर डीएम ने तुरंत स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए और लेखपाल को मुआवजा रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम पूजा साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


