Shravasti News : शरावस्ती में डीएम ने जनता दर्शन कर सुनें समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

Shravasti News : श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने जनता दर्शन में 13 शिकायतें सुनीं, अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Oct 2025 4:23 PM IST (Updated on: 14 Oct 2025 4:24 PM IST)
Shravasti News :  शरावस्ती में डीएम ने जनता दर्शन कर सुनें समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश
X

Shravasti DM Ajay Kumar Dwivedi ( Image From Social Media )

Shravasti News : जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में नियमित जनता दर्शन आयोजित किया और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनसमस्याओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि जनशिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस सुबह 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनता की सुनवाई करें और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनता दर्शन, आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें।इस दौरान डीएम को 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो विभिन्न विभागों से संबंधित थीं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!