Shravasti News: डीएम ने तहसील भिनगा में समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं ,दो फरियादियों की समास्याओं का मौके पर ही कराया निस्तारण

Shravasti News: डीएम के समक्ष प्रार्थिनी फूलजहां पत्नी ललई निवासी घोलिया दाखिली मरूहा कला तहसील भिनगा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि पूर्व राजस्व निरीक्षण तुलसीपुर वंशराज आर्य जिनका स्थानान्तरण तहसील भिनगा में हो गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Aug 2025 6:08 PM IST
Shravasti News: डीएम ने तहसील भिनगा में समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं ,दो फरियादियों की समास्याओं का मौके पर ही कराया निस्तारण
X

डीएम ने तहसील भिनगा में समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं    (photo: social media )

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम ने सोमवार को तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। दौरान डीएम ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया।

डीएम के समक्ष प्रार्थिनी फूलजहां पत्नी ललई निवासी घोलिया दाखिली मरूहा कला तहसील भिनगा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि पूर्व राजस्व निरीक्षण तुलसीपुर वंशराज आर्य जिनका स्थानान्तरण तहसील भिनगा में हो गया है। उनके द्वारा प्रार्थी से चार हजार रूपये लेने के उपरान्त गलत रिपोर्ट लगायी गई थी। उसने डीएम से अनुरोध किया की उक्त धनराशि प्रार्थी को दिलाने की कृपा करें। जिस पर डीएम ने तत्काल उपजिलाधिकारी भिनगा को जांचकर कार्यवाही का निर्देश दिया। जबकि प्रार्थिनी आसिया पत्नी समीन निवासी अलीनगर तहसील भिनगा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके गाटा संख्या-629ट रकबा 0.1407 हेक्टेयर सकमजीबे का भूमिधर काश्तकार है।

जिलाधिकारी से विपक्षियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही

उपजिलाधिकारी भिनगा के निर्देश पर लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक ने मौके पर जाकर पैमाईश करायी गई थी और प्रार्थिनी का रकबा अलग कर दिया गया था। जिसमें प्रार्थिनी द्वारा धान की फसल लगायी थी, जिसे विपक्षी द्वारा जुताई कराकर अपनी फसल की बुआई कर दी गई है। उन्होने जिलाधिकारी से विपक्षियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर अपना कब्जा दिलाने हेतु गुहार लगायी है। जिस पर डीएम ने उपजिलाधिकारी भिनगा एवं थानाध्यक्ष मल्हीपुर को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर प्रकरण की जांच करें तथा उचित कार्यवाही करके अवगत करायें।

इसी तरह से सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया ।इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में 09 शिकायतें आई जिनमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जबकि तहसील इकौना में कुल 12 शिकायतें आई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस पर कुल 28 फरियाद आए

इस तरह से जिले के तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 28 फरियाद आए। इनमें से तीनों तहसीलों में कुल सात फरियाद का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष का संबंधित अधिकारियों के पटल पर भेज दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी एवं सिरसिया सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!