TRENDING TAGS :
Chandauli News: 'थाना समाधान दिवस' DM और SP ने सुनी जनता की समस्याएं ,76 शिकायतों में से एक का हुआ निपटारा
Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने में लोगों की शिकायतें सुनीं। इस कार्यक्रम में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
'थाना समाधान दिवस' DM और SP ने सुनी जनता की समस्याएं (Photo- Newstrack)
Chandauli News: शनिवार, 23 अगस्त 2025 को चंदौली के सभी पुलिस थानों में 'थाना समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। इसका मकसद लोगों को जल्दी और आसानी से न्याय दिलाना है। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने में लोगों की शिकायतें सुनीं। इस कार्यक्रम में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
क्या है 'थाना समाधान दिवस'?
यह एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य जमीन और राजस्व से जुड़े विवादों को मौके पर ही हल करना है। हर शनिवार को होने वाले इस आयोजन में लोग अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मिलकर काम करती हैं ताकि शिकायतों की जांच और उनका निपटारा तुरंत किया जा सके।
धानापुर थाने में जन सुनवाई
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धानापुर थाने में लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना। इस दौरान कुछ शिकायतों को तुरंत ही निपटा दिया गया, जबकि बाकी मामलों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया, ताकि उनका समाधान समय पर और सही तरीके से हो सके।
जमीन से जुड़े मामलों में, पुलिस और राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर जांच की। शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज किया गया और दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिए गए ताकि रिकॉर्ड सही रहे।
समाधान दिवस के मुख्य निर्देश
सभी शिकायतों का निपटारा प्रभावी और सही तरीके से किया जाए।
थाना स्तर पर लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई जाए।
यह टीम मौके पर जाकर जांच करे और शिकायत के निपटारे की रिपोर्ट तैयार करे।
शिकायतों का ब्यौरा
आज के समाधान दिवस में कुल 76 शिकायतें आईं, जिनमें से 69 राजस्व से संबंधित थीं और 7 पुलिस से जुड़ी थीं। इनमें से केवल एक पुलिस से संबंधित शिकायत का तुरंत समाधान हो पाया। बाकी 75 शिकायतें अभी भी लंबित हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!