TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली संपूर्ण समाधान दिवस: डीएम-एसपी ने सुनीं 54 जन शिकायतें, 9 का हुआ तत्काल निस्तारण
Raebareli News: इस समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 9 मामलों का तुरंत समाधान कर दिया गया जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए।
रायबरेली संपूर्ण समाधान दिवस (photo: social media )
Raebareli News: जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिले में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सलोन तहसील परिसर में किया गया, जहां जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कराया।
इस समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 9 मामलों का तुरंत समाधान कर दिया गया जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार शर्मा, सीओ सिटी अमित सिंह, और तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने भी आम जन से सीधे संवाद किया।
विभागवार प्राप्त शिकायतों का ब्यौरा:
राजस्व विभाग: 31 शिकायतें
पुलिस विभाग: 11 शिकायतें
विकास विभाग: 6 शिकायतें
नगर पंचायत: 2 शिकायतें
वन विभाग: 2 शिकायतें
लोक निर्माण विभाग: 1 शिकायत
जल निगम: 1 शिकायत
जिलाधिकारी के निर्देश:
डीएम हर्षिता माथुर ने विशेष रूप से भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संयुक्त पुलिस-प्रशासनिक टीम गठित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध होना चाहिए ताकि आम जनता का विश्वास कायम रहे।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि माप और सीमांकन जैसे कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने भी संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम, तथा अन्य जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!