Chitrakoot News : चित्रकूट सड़क हादसा: बेटों के बाद पिता की भी मौत, चार की हुई दर्दनाक मौत

Chitrakoot News : चित्रकूट में बोलेरो और रोडवेज बस की टक्कर में चार लोगों की मौत, बेटों के बाद पिता ने भी इलाज के दौरान तोड़ा दम

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 3 Nov 2025 9:12 AM IST (Updated on: 3 Nov 2025 9:43 AM IST)
Chitrakoot News : चित्रकूट सड़क हादसा: बेटों के बाद पिता की भी मौत, चार की हुई दर्दनाक मौत
X

Chitrakoot Road Accident ( Image From Social Media )

Chitrakoot News : झांसी–मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर रविवार देर शाम बोलेरो और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बेटों के बाद इलाज के दौरान पिता ने भी प्रयागराज में दम तोड़ दिया। अब तक इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे प्रयागराज से लखनऊ रेफर किया गया है, वहीं तीन घायलों का इलाज प्रयागराज में जारी है।

मुख्यालय कर्वी के पास स्थित गढ़ीवा गांव के मजरा कैंप का पुरवा निवासी 40 वर्षीय राजा भइया अपनी पत्नी 35 वर्षीय शोभा, बेटे 14 वर्षीय मोहित, सात वर्षीय सुभाष, 14 वर्षीय बेटी संध्या, साढ़ू अर्जुन प्रसाद के 19 वर्षीय बेटे रोहित, 11 वर्षीय बेटे ओमकार और 14 वर्षीय बेटी अभिलाषा के साथ बोलेरो से बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ऐचवारा गांव गए थे।वहां राजा भइया और अर्जुन प्रसाद की ससुराल है। दोनों साढ़ू भाई अपनी साले आनंद की दो वर्षीय बेटी अनामिका के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।


रविवार देर शाम लौटते समय खोह पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर उनकी बोलेरो रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोहित, रोहित और सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। पांच घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया। रात करीब दो बजे इलाज के दौरान राजा भइया ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल ओमकार को हालत बिगड़ने पर सोमवार सुबह प्रयागराज से लखनऊ रेफर कर दिया गया। अन्य तीन घायलों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है।

एलएस एंबुलेंस के इंतजार में गई कीमती घड़ियां

हादसे के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घायलों की हालत नाजुक होने के बावजूद एलएस एंबुलेंस आने में देरी हुई। प्रारंभ में केवल एक एलएस एंबुलेंस मौके पर पहुंच सकी, जिससे राजा भइया और उनकी पत्नी शोभा को तुरंत प्रयागराज भेजा गया।बाकी तीन घायलों को करीब एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा।


घायलों को इमरजेंसी कक्ष से बाहर निकालने के बाद देरी के कारण दोबारा अंदर शिफ्ट करना पड़ा।स्थिति को देखते हुए एसपी अरुण सिंह और एडीएम (वित्त एवं राजस्व) उमेशचंद्र निगम ने निजी एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई। इस बीच एलएस एंबुलेंस पहुंच गई, जिसके बाद तीनों घायलों को प्रयागराज भेजा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट सड़क हादसे का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद चित्रकूट में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री जी ने हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही, उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और प्रशासन को इस संबंध में हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!