TRENDING TAGS :
Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब मृतक सुबह बाइक पर सवार होकर, तेल भराने और कुछ कागजात ऑनलाइन कराने के लिए निकला था।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सुबह हाइवे (एनएच-233) पर लखमीपुर पेट्रोल पंप के पास विनोद निषाद (28) पुत्र टिल्ठू निषाद निवासी तमरुआ गांव के रहने वाले है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब मृतक सुबह बाइक पर सवार होकर, तेल भराने और कुछ कागजात ऑनलाइन कराने के लिए निकला था।
पेट्रोल पंप लखमीपुर से पहले मृतक का क्षतिग्रस्त शव सड़क किनारे डिवाइडर पर पड़ा मिला, जबकि उनकी बाइक पास ही स्टार्ट हालत में खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विनोद लघुशंका के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई मनोज निषाद ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। विनोद दो बच्चों के पिता थे और लुधियाना में सिलाई-कढ़ाई का काम करते थे।
थाना प्रभारी कप्तानगंज देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि हाईवे पर वाहनों का आवागमन बड़ी तेजी से हो रहा है, हाईवे उस पर आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। वाहनों की स्पीड तेज होने के कारण छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है। प्रशासन का कोई लगाम नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!