Chitrakoot News : शिक्षक की विधवा पत्नी के खाते से भाई ने निकाले 31 लाख रुपए

Chitrakoot News: महिला ने मऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई, आरोप लगाया कि भाई ओमप्रकाश ने पैसे निकाल लिए और फरार है

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 15 Oct 2025 8:47 PM IST
Chitrakoot News : शिक्षक की विधवा पत्नी के खाते से भाई ने निकाले 31 लाख रुपए
X

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले में एक ट्रेजरी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें एक मृतक आश्रित शिक्षक की पत्नी कमला देवी स्वर्ग की राजबहादुर के अकाउंट पर धीरे-धीरे करके 31 लख रुपए पहुंच गए यह पैसे महिला के भाई ओमप्रकाश ने कहा कि मैं भेजो आ रहा हूं महिला ने पूरे ईमानदारी के साथ बताया कि यह पैसे मैं अपने भाई ओमप्रकाश को दे दी जो कौशांबी जिले का रहने वाला है और एक घर उसका चित्रकूट जिले के मऊ थाना अंतर्गत लालता रोड पर बना है

महिला की बाइट 6 महीने से पेंशन नहीं आ रही थी महिला जिला कोषागार ट्रेजरी पहुंची तब महिला ने अपनी पेंशन की शिकायत की तो उसे एक बाबू ने बताया कि 31 लख रुपए तुम्हारे खाते में गए हैं इन्हें तुमको वापस करना होगा नहीं तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तभी यह सुनकर महिला के होश उड़ गए महिला ने मऊ थाने में इस बात की तहरीर दी है महिला ने आरोप लगाया कि मेरे भाई ओमप्रकाश ने सारे पैसे निकलवा ले गया है जब महिला ने अपने भाई ओमप्रकाश का पता करना चाहा तो ओमप्रकाश फरार था

कमला देवी ने बताया कि यह मेरे साथ कोई पहला मामला नहीं है ओमप्रकाश कई रिटायर शिक्षक और उनकी पत्नियों के खाते में पैसा डलवा के निकलवा लेता था अगर इसकी जांच हो तो इसके लंबे तार जुड़े होने की आशंका हैजब इस संबंध में वरिष्ठ कोष अधिकारी रमेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ खाते ट्रेजरी से बंद किए गए हैं उनकी जांच की जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी हालांकि कमला देवी के पर्सनल खाता के बारे में अभी मुझे जानकारी नहीं है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!