TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में सपा विधायक के पीआरओ के शव वाहन में कमीशन मांगने पर केस दर्ज
Chitrakoot News: कोर्ट आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विधायक का कहना- मेरा कोई पीआरओ नहीं
Chitrakoot MLA PRO Commission Case: चित्रकूट में सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान का खुद को पीआरओ बताकर सरकारी शव वाहन ले जाने में कमीशन मांगने पर तीन लोगों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र अधिनियम नीरज श्रीवास्तव एचजेएस की अदालत के आदेश पर कर्वी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीआरओ व उसके दो साथियों पर मारपीट का आरोप है। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान विधायक का पीआरओ बताने वाले ने उसकी जेब से पर्स निकालकर उसमें से सात हजार रुपये निकाल लिया।
मुख्यालय कर्वी के शत्रुघ्नपुरी मोहल्ला में रहने वाले अधिवक्ता प्रखर पटेल ने आरोप लगाया कि उसने घटना के बाद कोतवाली से लेकर एसपी तक शिकायत की और कार्रवाई की गोहार लगाई। लेकिन विधायक के दबाव में उसकी नहीं सुनीं गई। इसके बाद उसे अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
पीड़ित अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि 18 मई को शाम करीब चार बजे वह अपने रिश्तेदार सुरेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के बाद सरकारी शव वाहन से खांच ले जाने की तैयारी कर रहा था। तभी खुद को कर्वी सदर से सपा विधायक अनिल प्रधान का पीआरओ बताते हुए प्रदोष पटेल निवासी रैपुरा दो अज्ञात गुर्गों के साथ पहुंचा और 10 हजार रुपये कमीशन की मांग करने लगा। जब उसने कहा कि सरकारी शव वाहन के लिए कोई पैसा नहीं लगता है, तो तीनो लोग उसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। प्रदोष पटेल ने उसकी जेब से पर्स निकालकर उसमें सात हजार रुपये निकाल लिया। उसने बचाने की गोहार लगाई तो तीनो जान से मारने की धमकी देते हुए उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास करने लगे। लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई।
प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने कर्वी कोतवाली में घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसपी को अवगत कराने पर विधायक के दबाव में कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को टाल दिया गया। पुलिस दबाव और प्रभाव के चलते उल्टा उसको ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रही। इसके बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने प्रार्थना पत्र आने के बाद पुलिस से रिपोर्ट मांगी। जिसमें खुद को पीआरओ बताने वाले प्रदोष पटेल की तरफ से कोतवाली में आवेदक प्रखर पटेल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी सामने आई। इससे शव वाहन को लेकर विवाद होना पाया गया। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने व सात दिन में अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
पुलिस ने दर्ज किया केस, विधायक बोले: मेरा कोई पीआरओ नहीं
अदालत से आदेश होने के बाद कोतवाली कर्वी पुलिस ने खुद को सदर विधायक का पीआरओ बताने वाले प्रदोष पटेल व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर सदर विधायक अनिल प्रधान ने प्रदोष पटेल को पीआरओ होने से साफ इंकार किया है। कहा कि उनका कोई पीआरओ नहीं है। उन्होंने कभी भी प्रदोष पटेल को पीआरओ नहीं बनाया है। सहयोगी तो बहुत लोग होते है। इस मामले की उनको अभी तक कोई जानकारी भी नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!