Chitrakoot News: नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव के अंतिम संस्कार से परिजनों का इनकार, अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने

Chitrakoot News: भाजपा नेताओं की धमकियों और समझौते के लिए पैसों की मांग से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 22 Aug 2025 8:06 PM IST
Chitrakoot News: नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव के अंतिम संस्कार से परिजनों का इनकार, अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने
X

Chitrakoot suicide Case

Chitrakoot News: बेटी के साथ छेड़छाड़ और अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने के बाद, भाजपा नेताओं की धमकियों और समझौते के लिए पैसों की मांग से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया। परिजन इस मांग पर अड़े रहे कि जब तक नामजद भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।घटना के बाद, प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मानिकपुर मोहम्मद जसीम और क्षेत्राधिकारी (सीओ) मऊ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

दो दिन पूर्व मानिकपुर कस्बे में किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला ममता मिश्रा, रैपुरा थाना क्षेत्र के चर गांव निवासी प्रदीप मिश्रा की पत्नी थीं। परिजनों का आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कोल, भाजपा जनजातीय मोर्चा के प्रदेश मंत्री आशीष कोल और शिवपूजन कोल ने पीड़िता पर समझौते के लिए दबाव बनाया और लगातार धमकियां दीं।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, मुकदमा दर्ज होने के बाद से राकेश कोल और आशीष कोल फरार हैं।

पुलिस ने शिवपूजन कोल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।शुक्रवार को मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव लाया गया, जहां शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि शिवपूजन कोल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!