Raebareli News: रायबरेली में विनीत सोनकर की मौत का रहस्य गहराया: शव का दोबारा पोस्टमार्टम

Raebareli News: इस पूरी प्रक्रिया को सीओ सिटी और तहसीलदार की मौजूदगी में अंजाम दिया गया, जब विनीत के शव को कब्र से निकालकर पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Narendra Singh
Published on: 18 July 2025 5:00 PM IST
X

Raebareli News: रायबरेली के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहराना कब्रिस्तान में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जहाँ मृतक विनीत सोनकर के परिवार की मांग पर उनके शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है। इस पूरी प्रक्रिया को सीओ सिटी और तहसीलदार की मौजूदगी में अंजाम दिया गया, जब विनीत के शव को कब्र से निकालकर पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह कदम परिवार द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद उठाया गया है, जबकि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया था।

क्या है पूरा मामला? मृतक विनीत सोनकर का शव कुछ दिन पहले राजघाट नदी के पास मिला था। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मृत्यु का कारण पानी में डूबने से होना घोषित किया गया था। हालांकि, पीड़ित परिवार इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच और शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

परिवार के गंभीर आरोप: विनीत सोनकर के परिवार ने गौरांग मिश्रा और कृष्णा मिश्रा पर विनीत की हत्या करने और शव को सई नदी में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। परिवार का यह भी दावा है कि पुलिस जांच में सांठ-गांठ की गई है। उनका आरोप है कि संबंधित दरोगा ने जान-बूझकर चोट के निशान नहीं लिखे और अभियुक्तों के परिजनों ने डॉक्टर व पुलिस के साथ मिलकर मामले को दबाने की कोशिश की। ये आरोप काफी गंभीर हैं और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं।


शव का दोबारा पोस्टमार्टम

अब आगे क्या होगा? अब मृतक विनीत सोनकर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम एक मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इस बार की जांच से सच्चाई सामने आने और मौत के असली कारणों का पता चलने की उम्मीद है। पीड़ित परिवार को पूरी आशा है कि इस बार की विस्तृत और निष्पक्ष जांच से न्याय मिलेगा और यदि हत्या हुई है, तो आरोपियों को उचित सजा मिल पाएगी। यह मामला अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आ गया है, जहाँ दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही आगामी जांच की दिशा तय करेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!