TRENDING TAGS :
Hamirpur News: दहेज की मांग से परेशान नवविवाहिता, मायके में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
Hamirpur News:आत्महत्या के पूर्व युवती ने मोबाइल से एक वीडियो बनाया, जिसमें मौत का जिम्मेदार ससुरालीजनों को ठहराया है।
दहेज की मांग से परेशान नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (photo: social media )
Hamirpur News: हमीरपुर जनपद के कुरारा, थानाक्षेत्र के पतारा गांव में ससुरालियों की प्रताड़ना व दहेज की मांग से परेशान नवविवाहित ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व युवती ने मोबाइल से एक वीडियो बनाया, जिसमें मौत का जिम्मेदार ससुरालीजनों को ठहराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पतारा गांव निवासी स्व.रामकुमार सविता की पुत्री आरती (27) का विवाह बीते 5 फरवरी 2025 को कानपुर नगर के विकासखंड पतारा के ग्राम महमदपुर के मजरा हथेही निवासी अभिषेक पुत्र सोनेलाल के साथ हुआ था। पति अभिषेक दिल्ली में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता है। मृतक आरती के पिता रामकुमार की मृत्यु बीमारी के कारण कई वर्षों पूर्व हो चुकी थी । मां रमाकांती गांव के परिषदीय विद्यालय में भोजन बनाती है। सोमवार को सुबह घर सूना पाकर आरती ने फांसी लगा ली। मृतक ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया, जिसमें ससुरालीजनों को उसकी मौत का जिम्मेंदार ठहराया।
फांसी के फंदे पर झूल रही थी आरती
मृतक की बहन रानी ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थी। जिस पर मां रमाकांती के साथ डॉक्टर को दिखवाने हमीरपुर चली आई थी। फोन से आरती से दो बार बात हुई तो वह बहुत रो रही थी। इसके बाद कई बार उसके फोन पर कॉल की पर आरती ने फोन नहीं उठाया। घर पहुंचने पर वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी। जिससे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मां रमाकांती ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालियों के द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे वह बहुत परेशान रहती थी। अभी कुछ दिनों पहले ही वह ससुराल से गांव लौटी थी। जहां पर फोन से लगातार उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!