Mathura News: मथुरा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष फरार, दहेज हत्या का आरोप

Mathura News: मथुरा के बलराम सिटी कॉलोनी में 25 वर्षीय विवाहिता संतोषी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वाले मौके से फरार हैं।

Amit Sharma
Published on: 10 Sept 2025 9:19 PM IST (Updated on: 10 Sept 2025 9:39 PM IST)
Mathura News: मथुरा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष फरार, दहेज हत्या का आरोप
X

Mathura News

Mathura News: थाना हाईवे क्षेत्र के बलराम सिटी कॉलोनी में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका की पहचान 25 वर्षीय संतोषी पत्नी रामकुमार के रूप में हुई है। मृतका के भाई संजय ने बताया कि संतोषी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व बलराम सिटी निवासी रामकुमार से हुई थी। संजय का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग संतोषी को दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। कई बार संतोषी ने फोन पर उसे अपनी परेशानी भी बताई थी।

बुधवार को अचानक सूचना मिली कि उसकी बहन की तबीयत खराब हो गई है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो संतोषी मृत अवस्था में मिली। इस दौरान ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हो गए थे। इससे परिजनों का संदेह और गहरा हो गया।परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने संतोषी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति रामकुमार सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना हाईवे प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है। मृतका के मायके पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मोहल्ले के लोग भी इस घटना को लेकर चर्चा

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!