TRENDING TAGS :
एडीएम ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण, सफाई व टीकाकरण कराने का दिया निर्देश
Chitrakoot News: एडीएम उमेश चंद्र निगम ने कोठीलीहाई की गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
Chitrakoot News
Chitrakoot News: बुंदेलखंड क्षेत्र के धर्म नगरी चित्रकूट में सर्वाधिकगौशाला हैं जिसकी निगरानी के लिए 103 नोडल अधिकारी लगाए गए हैं जो गौशालाओं में भरण पोषण के साथ-साथ व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण कर जिलाधिकारी को अवगत कराते हैं एडीएम वित्त एवं राजस्व में निरीक्षण कर गौशाला में और अधिक साफ सफाई के निर्देश देते हुए प्रकाश की व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिया।
साफ सफाई की व्यवस्था और सही करने का दिया निर्देश
गुरुवार को एडीएम उमेश चंद्र निगम ने कोठीलीहाई की गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गौशाला में गौवंशीय पशुओं की स्थिति, भोजन, जल आपूर्ति , स्वच्छता एवं चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिसमें पर निर्देशित किया कि गौशाला में पशुओं के चारे एवं पानी की कमी नहीं आनी चाहिए। साफ सफाई की व्यवस्था और सही करने का निर्देश गौवंशों को बरसात में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए समय से टीकाकरण कराया जाए ।गौशाला में बीमार पशुओं की देखरेख हेतु पशु चिकित्सक की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।
बेसहारा एवं गौवंशीय पशुओं को सुरक्षित आश्रय प्राप्त हो
एडीएम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता पर है कि सभी बेसहारा एवं गौवंशीय पशुओं को सुरक्षित आश्रय प्राप्त हो तथा उन्हें आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि गौशाला में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान राम सिंह ग्राम सचिव संगीता देवी आदि लोग मौजूद थे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!