TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: पति गुटखा नहीं लाया तो मां ने दो बेटियों व बेटे समेत खाया जहर, तीन की मौत, बेटे की हालत नाजुक
Chitrakoot News: पति के गुटखा न लाने से नाराज पत्नी ने बच्चों सहित खुद को जहर खिला लिया, जिससे मां और दो बेटियों की मौत हो गई और बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
Chitrakoot News: चित्रकूट। पति के गुटखा न लाने से नाराज पत्नी ने पहले तो उससे विवाद किया। इसके बाद जब पति चला गया तो अपनी दो बेटियों व बेटे को जहर खिला दिया और खुद गटक लिया। शाम को वापस घर लौटे पति ने सभी को अचेत हालत में पड़ा पाया। आनन-फानन सभी को सीमा से एमपी के सीएचसी मझगवां ले जाया गया। जहां एक बेटी ने दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोगों को जिला अस्पताल सतना लेकर परिजन पहुंचे। जहां मां व एक और बेटी की मौत हो गई।
गुटखा नहीं मिला तो ज्योति यादव ने बच्चों समेत खाया जहर
घटना मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवां डुडैला गांव में शनिवार की शाम को हुई। यहां के रहने वाले बब्बू यादव गांव के ही छोटू द्विवेदी की जीप चलाता है। शनिवार को सुबह जीप लेकर जाने से पहले उसने बच्चों के लिए दुकान से समोसे लाकर रखा और फिर चला गया। बताते हैं कि बब्बू यादव की 36 वर्षीया पत्नी ज्योति यादव गुटखा खाती थी। उसने पति से गुटखा मंगवाया था। लेकिन वह गुटखा नहीं लाया। इसी बात को लेकर उसका पति से विवाद हो गया था।
शनिवार को अपरान्ह बाद ज्योति ने अपनी दोनो बेटियों छह वर्षीया चंद्रमा, तीन वर्षीया बुलबुल व पांच वर्षीय बेटे दीपचंद्र को जहर खिलाया और इसके बाद खुद खा लिया। बब्बू यादव शाम करीब पांच बजे जीप लेकर वापस घर पहुंचा तो पत्नी और बच्चे अचेत अवस्था में पड़े मिले। उसने आनन-फानन जीप से सीमा से सटे एमपी के सीएचसी मझगवां में दाखिल कराया। जहां बेटी बुलबुल यादव को डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी व दो बच्चों को हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने सतना रेफर कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
आनन-फानन तीनो को सतना ले जाया गया। जहां बब्बू की पत्नी ज्योति व बेटी चंद्रमा ने भी दम तोड़ दिया। जबकि बेटे दीपचंद्र का इलाज चल रहा है। एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पति व गांव का ही रहने वाला पड़ोसी शुभम पांडेय अस्पताल में बेटे का इलाज करा रहे है। सूचना मिलने के बाद गांव से परिजन सतना के लिए देर शाम रवाना हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अरुण कुमार सिंह व सीओ मऊ इटवां डुडैला पहुंचे। एसपी ने गांव के लोगों से पूरी जानकारी ली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


