Chitrakoot News: इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने 60 टीवी मरीजों को बांटी नि:शुल्क पोषण पोटली, नियमित दवा खाने की दी सलाह

Chitrakoot News: सोसाइटी की सचिव डा तनुषा टीआर ने 60 टीवी मरीजों को पोषण पोटली में सोयाबीन, अरहर की दाल, गुड़, मूंगफली, भुना चना आदि सामग्री का वितरण किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 6 Aug 2025 4:10 PM IST (Updated on: 6 Aug 2025 4:21 PM IST)
Chitrakoot News: इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने 60 टीवी मरीजों को बांटी नि:शुल्क पोषण पोटली, नियमित दवा खाने की दी सलाह
X

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने 60 टीवी मरीजों को बांटी नि:शुल्क पोषण पोटली   (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Chitrakoot News: सीएचसी पहाड़ी में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से कार्यक्रम हुआ। जिसमें सोसाइटी की सचिव डा तनुषा टीआर ने 60 टीवी मरीजों को पोषण पोटली में सोयाबीन, अरहर की दाल, गुड़, मूंगफली, भुना चना आदि सामग्री का वितरण किया।

उन्होंने मरीजों से कहा कि गुटका, बीड़ी, शराब का नशा बिल्कुल न करें। अगर उनके आसपास कोई व्यक्ति गुटका, बीड़ी, बिस्किट, नमकीन आदि प्रयोग करते हैं तो निकलने वाले पॉलिथीन, कागज आदि कचरे को आसपास या घर में रखे डस्टबिन में डालें। गंदगी करने से उनको मना करें। सड़कों, पटरी एवं सार्वजनिक स्थलों में पान-गुटखा खाकर बिल्कुल न थूंके। सभी लोग नशे से दूर रहें। नशा मुक्त, स्वस्थ युक्त अपना व परिवार, गांव, जिला, देश बनाने के लिए आगे आएं। जिससे देश, गांव, जिला साफ सुथरा बनाया जा सके। जब गांव व क्षेत्र साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियां बड़े पैमाने में कम के साथ खत्म होंगी।

टीवी मरीज के प्रत्येक परिवार के सदस्यों को अस्पताल से मिलने वाली दवा को सप्ताह में एक दिन अवश्य लेना चाहिए। सभी को अपने परिवार के सदस्यों को लेकर बलगम की जांच अवश्य नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराएं। सभी जांच व उपचार नि:शुल्क हैं। कहा कि हड्डी, फेफड़ा, दिमाग के टीवी मरीजों को दवा लेने की जरूरत नहीं है। किसी मरीज को अगर बाहर जाना पड़ जाए तो दवा अपने साथ अवश्य ले जाएं। अगर कोई मरीज दूसरे प्रांत में काम या नौकरी करने जा रहे हैं तो जरूरत के हिसाब से साथ में दवा रखें। अगर दवा खत्म हो जाए तो डॉटस कार्ड से देश के किसी भी डॉट्स सेंटर से दवा मुफ्त में ले सकते हैं। किसी भी टीवी मरीज को दवा बंद नहीं करना है। नियमित दवा खाएं। जिससे टीवी बीमारी को गांव, क्षेत्र, देश से खत्म किया जा सके।

पोषण के बारे में जानकारी

डॉक्टर अरुण पटेल जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी मरीजों को खून की कमी होने पर लोहे की कड़ाही में हरी सब्जी पकाने प्रयोग करने अंकुरित चना एवं भुना चना मूंनगा सहजन का प्रयोग से पोषण के बारे में जानकारी दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के अधीक्षक डा उदय प्रताप सिंह ने टीवी खोजो अभियान में उपस्थित सभी मरीजों से अपने आसपास गांव में अगर कोई टीवी लक्षण युक्त मरीज दिखे तो जांच के लिए जरूर प्रेरित करें। आशा तथा स्वास्थ्य इकाई द्वारा घर जाकर मदद करेगी।

सभी जांच एवं दवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में निशुल्क उपलब्ध है। टीवी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर किसी के घर में क्षयरोग के मरीज निकल भी आए तो पूरे परिवार के व्यक्तियों को जांच करते हुए उपचार करना जरूरी है। जिससे टीवी रोग का जिससे देश से टीवी रोग का खत्म किया जा सके। संयम नियम से सभी मरीज दिए गए निर्देशों के अनुसार दवा अवश्य खाएं पोषण हेतु बताए गए निर्देशों का पालन करें। पोषण पोटली में दिए गए सामग्री का उपयोग करने से मरीज को स्वस्थ रहने की ताकत मिलेगी। जिससे टीवी रोग को हराते हुए खत्म किया जा सकता है।


पोषण पोटली पाकर मरीजो के चेहरों पर मुस्कान

रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉक्टर तनुषा टीआर के हाथों से पोषण पोटली पाकर मरीजो के चेहरों पर मुस्कान दिखी। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में टीवी रोग से संबंधित बहुत ही अच्छा जांच उपचार किया जाता है। इस मौके पर जिला पीपीएम समन्वक विवेक कुमार मिश्रा, डा अमित सेन, लैब टेक्नीशियन डाक्टर राजेंद्र सिंह, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अनुज मिश्रा, बीपीएम राधे कृष्ण, मोहम्मद सैफ, सुनील जायसवाल, अंकित कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!