TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर डिप्टी सीएम ने किया रामायण पीठम और लुई ब्रेल भवन का शिलान्यास
Chitrakoot News: इस अवसर पर 24 घंटे के श्रीरामचरितमानस पाठ के उपरांत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर डिप्टी सीएम ने किया रामायण पीठम और लुई ब्रेल भवन का शिलान्यास (photo: social media )
Chitrakoot News: गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट के अष्टावक्र सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 24 घंटे के श्रीरामचरितमानस पाठ के उपरांत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लुई ब्रेल भवन एवं श्रीरामायण पीठम का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की गई और सरस्वती वंदना संगीत विभाग की प्रभारी डॉ. ज्योति विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य न केवल एक प्रेरणा
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा, "जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य न केवल एक प्रेरणा हैं, बल्कि उन्होंने सनातन संस्कृति को सजाने और संवर्धित करने का जो कार्य किया है, वह अविस्मरणीय है।" उन्होंने तुलसीदास जी को महर्षि वाल्मीकि के बाद सबसे प्रभावशाली आध्यात्मिक व्यक्तित्व बताया।
श्रीरामायण पीठम की स्थापना की घोषणा करते हुए कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि इसमें विश्व की सभी रामायणों को संग्रहित किया जाएगा और उन पर शोध कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय को रामायण पीठम का प्रथम निदेशक नियुक्त किया।
कार्यक्रम में श्रृंगवेरपुर धाम के महंत जय रामदास जी, श्री तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास, विधायक अविनाश द्विवेदी, डॉ. महेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ. निहार निरंजन मिश्र सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, शिक्षक व अतिथि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!