Chitrakoot News: नर्सिंग छात्रा के साथ मारपीट कर छेंड़खानी, दो के खिलाफ मुकदमा

Chitrakoot News: बाइक सवार दो शोहदों ने छात्रा के साथ छेंड़खानी करते हुए मारपीट की और उसे बाइक में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 22 Aug 2025 8:21 PM IST (Updated on: 22 Aug 2025 8:41 PM IST)
Chitrakoot News: नर्सिंग छात्रा के साथ मारपीट कर छेंड़खानी, दो के खिलाफ मुकदमा
X

Chitrakoot News: चित्रकूट। जिले में राह चलते शोहदों की शिकार युवतियां हो रही है। मनचलों को किसी तरह का भय भी नहीं रह गया है। मुख्यालय कर्वी में भीड़ भरे इलाके कसहाई रोड में नर्सिंग की छात्रा शोहदों का शिकार हो गई। बाइक सवार दो शोहदों ने छात्रा के साथ छेंड़खानी करते हुए मारपीट की और उसे बाइक में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। दिनदहाड़े हुई इस घटना में पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस नामजद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

छात्रा के साथ छेड़खानी

हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा मुख्यालय कर्वी के कसहाई रोड पर किराए का कमरा लेकर रहती है। वह रगौली के समीप संचालित एक स्कूल में नर्सिंग फाइनल की छात्रा है। अपरान्ह करीब ढ़ाई बजे छात्रा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से अपने कमरे आ रही थी। तभी रास्ते से बाइक सवार पुष्पेन्द्र पटेल निवासी कस्बा शिवरामपुर व उसका एक अन्य साथी पीछा किया। कमरे के पास ई-रिक्से से छात्रा के उतरते ही बाइक सवार दोनों युवकों ने उसके साथ छेडखानी करते हुए मारपीट की और बाइक में बैठाने का प्रयास किया।

विरोध करने पर धमकी दी कि दोबारा दिखने पर जिंदा जला देंगे। पहले भी शिवरामपुर में छात्रा के साथ ननिहाल में रहने के दौरान भी एक वर्ष पहले युवक ने परेशान किया था। परिजनो को अवगत कराने पर डांट-डपटकर मामले को शांत कराया गया था। इसके बाद छात्रा दहशत में आकर अपने गांव चली गई थी। फाइनल की पढ़ाई पूरी करने के लिए दोबारा आकर वह किराए का कमरा लेकर रहने लगी।

दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही कुछ स्वजातीय असरदार लोग समझौते के लिए दबाव बना रहे है। प्रभारी निरीक्षक कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपित पुष्पेन्द्र सिंह पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका दूसरा साथी प्रिंयाशू पटेल फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!